अंग्रेजी सुधारने की सलाह पर भड़के बाबर आजम, कहा, 'मैं क्रिकेट खेलता हूं, गोरा नहीं हूं'

Babar Azam: पाकिस्तान की वनडे टीम के कप्तान बाबर आजम ने पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज तनवीर अहमद की उस सलाह पर नाराजगी जताई है जिसमें उन्होंने आजम को अंग्रेजी सुधारने की सलाह दी थी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 20, 2020 12:03 PM2020-05-20T12:03:43+5:302020-05-20T12:03:43+5:30

I am not a gora: Babar Azam Slams Ex-Pakistan Fast Bowler Suggestion to Improve English | अंग्रेजी सुधारने की सलाह पर भड़के बाबर आजम, कहा, 'मैं क्रिकेट खेलता हूं, गोरा नहीं हूं'

बाबर आजम ने उनको अंग्रेजी सुधारने की सलाह देने पर जताई नाराजगी (AFP)

googleNewsNext

पाकिस्तान के नवनियुक्त कप्तान बाबर आजम ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर तनवीर अहमद की उस सलाह पर नाराजगी जाहिर की है, जिन्होंने आजम कोएक संपूर्ण कप्तान बनने के लिए अपनी अंग्रेजी और कुछ अन्य चीजें सुधारने की सलाह दी थी। 

पाकिस्तानी पत्रकार अब्दुल गफ्फार द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में पिछले हफ्ते पाकिस्तान की वनडे टीम के कप्तान बने आजम ने तनवीर अहमद की इस सलाह पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मैं क्रिकेट खेलता हूं। मैं गोरा नहीं हूं जो पूरी तरह अंग्रेजी जानने के लिए बाध्य है। हां, मैं साथ में भाषा सीख रहा हूं और ये एक सतत प्रक्रिया है और इसमें बेहतर होने के लिए समय चाहिए।' 

पाकिस्तान के लिए केवल 5 टेस्ट, दो वनडे और एक टी20 खेलने वाले तनवीर अहमद को पाकिस्तानी फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा जिन्होंने अजीबोगरीब चीजों की लिस्ट बताई थी जिन पर बाबर को काम करना चाहिए।

साज सादिक द्वारा शेयर एक वीडियो में, पाकिस्तानी क्रिकेट लेखक, अहमद ने कहा कि बाबर आजम को 'अपनी अंग्रेजी सुधारने के साथ ही अपनी पर्सनैलिटी और ड्रेसिंग सेंस पर भी काम करना चाहिए।'

कोहली से तुलना पर बोले बाबर आजम, 'न हो तो बेहतर'

भारतीय कप्तान विराट कोहली और बाबर आजम कम से कम 30 टी20 खेलने वाले दुनिया के दो ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका औसत इस फॉर्मेट में 50 से ज्यादा का है।

इस 25 वर्षीय बल्लेबाज ने कोहली से लगातार किए जाने वाली तुलना के बारे में कहा, 'पहली बात, जो तुलना की जा रही है, बेहतर होगा कि वह ना हो। वह (विराट) अलग तरह के खिलाड़ी हैं, मैं अलग तरह का खिलाड़ी हूं। मैं हमेशा अपनी टीम की जीत में अपने प्रदर्शन से मदद करना चाहता हूं।'

बाबर आजम हाल के दिनों में सभी फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों में से एक रहे हैं।

ये 25 वर्षीय बल्लेबाज पहले ही पाकिस्तान के लिए 74 वनडे में 54.17 के औसत से 3359 रन बना चुका है, जिनमें 11 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं।

साथ ही आजम ने पाकिस्तान के लिए 38 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 50.72 के औसत से 1471 रन बनाए हैं।


 

Open in app