कैसी है ब्रायन लारा की तबियत, ऑडियो क्लिप जारी कर खुद फैंस को दी जानकारी

ब्रायन लारा के प्रशंसकों ने उस समय राहत की सांस ली जब वेस्टइंडीज के इस महान क्रिकेटर ने सीने में दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती होने के बाद मंगलवार को कहा कि वह ठीक हैं।

By भाषा | Published: June 25, 2019 09:53 PM2019-06-25T21:53:37+5:302019-06-25T21:53:37+5:30

I am Fine, Recovering & Should Be Back to My Hotel Room Soon, says Brian Lara | कैसी है ब्रायन लारा की तबियत, ऑडियो क्लिप जारी कर खुद फैंस को दी जानकारी

कैसी है ब्रायन लारा की तबियत, ऑडियो क्लिप जारी कर खुद फैंस को दी जानकारी

googleNewsNext
Highlightsसीने में दर्द की शिकायत के बाद लारा को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।ब्रायन लारा ने कहा कि वह ठीक हैं और कल होटल के अपने कमरे में होंगे।

मुंबई, 25 जून।ब्रायन लारा के प्रशंसकों ने उस समय राहत की सांस ली जब वेस्टइंडीज के इस महान क्रिकेटर ने सीने में दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती होने के बाद मंगलवार को कहा कि वह ठीक हैं और कल होटल के अपने कमरे में होंगे। सीने में दर्द की शिकायत के बाद लारा को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

विश्व कप के आधिकारिक प्रसारणकर्ता के लिए विशेषज्ञ के तौर पर लारा भारत में हैं। उन्होंने कहा कि सुबह अतिरिक्त वर्कआउट सत्र के बाद उन्हें बेचैनी महसूस हुई। क्रिकेट वेस्टइंडीज की ओर से पोस्ट किए गए ऑडियो संदेश में लारा ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि जो हो रहा है उससे सभी काफी चिंतित हैं। शायद सुबह जिम में मैंने अतिरिक्त समय बिता दिया। मेरे सीने में दर्द होने लगा और मैंने सोचा कि डाक्टर को दिखाना सर्वश्रेष्ठ रहेगा। मुझे अस्पताल ले जाया गया, बेशक दर्द जारी था और कई परीक्षण किए गए।’’


लारा भले ही बीमार हो लेकिन इसके बावजूद वह अस्पताल में भी क्रिकेट से दूर नहीं थे। उन्होंने कहा,‘‘अस्पताल के अपने बिस्तर पर हूं, इंग्लैंड बनाम आस्ट्रेलिया मैच देख रहा हूं। इंग्लैंड का बड़ा प्रशंसक नहीं हूं, उम्मीद करता हूं कि आस्ट्रेलिया इंग्लैंड को रोक देगा। मैं ठीक हो जाऊंगा। मेरा फोन लगातार बज रहा था इसलिए इसे स्विच ऑफ करने जा रहा हूं। ऐसा नहीं है कि मैं इसे स्विच ऑफ करना चाहता हूं क्योंकि मैं अपने परिवार के साथ बात करना चाहता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सभी को बताना चाहता हूं कि मैं ठीक हूं, उबर रहा हूं और कल अपने होटल के कमरे में पहुंच जाऊंगा। कुछ परीक्षण के नतीजे आ चुके हैं। डाक्टर खुश हैं कि कोई चिंता की बात नहीं है। चिंता दिखाने के लिए धन्यवाद।’’

Open in app