IPL नीलामी में छाए यशस्वी जायसवाल ने कहा, 'क्रिकेट के भगवान का फैन हूं', बताया कैसे सचिन के बैटिंग वीडियो से मिली मदद

Yashasvi Jaiswal: आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 2.4 करोड़ में बिकने वाले यशस्वी जायसवाल ने बताया सचिन को अपनी प्रेरणा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 24, 2019 09:39 AM2019-12-24T09:39:53+5:302019-12-24T09:39:53+5:30

I admire the god of cricket, Yashasvi Jaiswal reveals how he learn from Sachin Tendulkar batting | IPL नीलामी में छाए यशस्वी जायसवाल ने कहा, 'क्रिकेट के भगवान का फैन हूं', बताया कैसे सचिन के बैटिंग वीडियो से मिली मदद

17 साल के यशस्वी जायसवाल को राजस्थान ने 2.4 करोड़ में खरीदा

googleNewsNext
Highlightsयशस्वी जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2020 नीलामी में 2.4 करोड़ में खरीदाजायसवाल लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं

यशस्वी जायसवाल आईपीएल 2020 की नीलामी में स्टार बनकर उभरे। मुंबई के इस 17 वर्षीय बल्लेबाज को राजस्थान रॉयल्स ने 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा। लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज जायसवाल को भविष्य का स्टार माना जा रहा है। 

उत्तर प्रदेश में जन्मे जायसवाल की संघर्ष से आईपीएल के टॉप स्टार बनने की कहानी किसी परीकथा सरीखी लगती है, जिसने तमाम मुश्किलों को पीछे छोड़ते हुए अपने सपने को पूरा करने की हिम्मत दिखाई। जायसवाल महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के जबर्दस्त फैन रहे हैं और उन्होंने क्रिकेट के भगवान के बैटिंग वीडियो देखकर काफी कुछ सीखा है।

क्रिकेट के भगवान का फैन हूं: यशस्वी 

जायसवाल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं क्रिकेट के भगवान का प्रशंसक हूं। मैं उनसे कई बार मिला हूं। उनकी उपस्थिति ही आपको प्रेरित करने के लिए काफी है। वह मेरे लिए प्रेरणास्रोत हैं। मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है।'

यशस्वी ने कहा, 'मैंने उनसे कहा, सर...मुझे बड़े मैचों से पहले खुद को कैसे तैयार करना चाहिए? उन्होंने कहा, 'तुम्हें वर्तमान में जीना चाहिए। पिछले मैच में जो भी हुआ उसे पीछे छोड़े दो। फिर चाहे तुमने शतक बनाया हो या शून्य, इसे भूल जाओ और आगे बढ़ो। जितना ज्यादा तुम वर्तमान में जिओगे, उतना ही तुम्हारे खेल में सुधार होगा। ये शब्द हमेशा मेरे दिमाग में अंकित रहेंगे। ये चीजें हमेशा मुझे प्रेरित करती हैं।'  

सचिन की सिडनी की 241 रन की पारी से प्रेरणा लेते हैं यशस्वी जायसवाल

सचिन ने अपने 24 साल के करियर में कई यादगार पारियां खेलीं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेली 241 रन की टेस्ट पारी को उनकी सबसे बेहतरीन यादगार पारियों में से एक गिना जाता है, जिसमें उन्होंने एक भी कवर ड्राइव नहीं खेली थी। 

यशस्वी जायसवाल सचिन की उस पारी से बहुत प्रेरणा लेते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं उनके बैटिंग वीडियो देखता हूं, उनका संतुलन और उनके शॉट चयन। मैं बहुत करीब से देखता हूं। इससे मुझे काफी मदद मिलती है। प्रैक्टिस के बाद मैं उनके बैटिंग वीडियो देखने के लिए समय निकालता हूं। '

जायसवाल ने कहा, 'उन्होंने सभी तरह के विकेट पर खेले हैं। फिर चाहे वह ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, पाकिस्तान या फिर न्यूजीलैंड हो, उन्होंने हर विपक्षी के खिलाफ दबदबा बनाया। मैं ये सीखने की कोशिश करता हूं कि उन्होंने विभिन्न परिस्थितियों और विकेटों पर कैसे बैटिंग की।'

Open in app