प्रवासी मजदूरों के लिए वीरेंद्र सहवाग की अनोखी पहल, पूरे परिवार के साथ मिलकर बना रहे खाना

Virender Sehwag: टीम इंडिया के स्टार ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है और घर पर फैमिली के साथ बना रहे हैं खाना

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 29, 2020 04:27 PM2020-05-29T16:27:14+5:302020-05-29T16:27:14+5:30

How Virender Sehwag helping migrant workers with Ghar se sewa initiative, cooking food with family | प्रवासी मजदूरों के लिए वीरेंद्र सहवाग की अनोखी पहल, पूरे परिवार के साथ मिलकर बना रहे खाना

वीरेंद्र सहवाग प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए घर से बना रहे हैं खाना (Twitter/Virender Sehwag)

googleNewsNext
Highlightsवीरेंद्र सहवाग प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए कर रहे हैं 'घर से सेवा' सहवाग ने कोरोना संकट के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए लोगों से अपील की है

चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस का कहर भारत समेत पूरी दुनिया में जारी है। भारत में इससे ने केवल लाखों लोग संक्रमित हैं और 4 हजार से ज्यादा लोगों अपनी जान गंवा चुके हैं बल्कि लाखों की संख्या में लोग बेरोजगार हो हो गए हैं। 

कोरोना संकट के दौरान पिछलेदो महीने से देश में घोषित लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर मजदूरों पर पड़ा है, जिनके सामने रोजगार के साथ ही खाने की भी संकट खड़ा हो गया है।

सहवाग प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए कर रहे 'घर से सेवा'

कोरोना संकट से जूझ रहे मजदूरों की मदद के लिए स्टार क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अनोखी पहल की है। सहवाग ने 'घर से सेवा' नामक मुहिम शुरू की है। सहवाग लॉकडाउन में घर लौटने को मजबूर और भूख से परेशान प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए अपने घर में खुद ही खाना बनाकर पैक कर रहे हैं। उनके इस काम में मां कृष्णा, पत्नी आरती और बच्चों (आर्यवीर और वेदांत) ने भी मदद की।

सहवाग ने इस काम के बारे में जानकारी देते हुए लोगों से भी प्रवासी मजदूरों की मदद की अपील की है। सहवाग ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'अपने खुद के घर के आराम में खाना पकाने और पैकिंग करने की संतुष्टि और इसे प्रवासी लोगों को वितरित करना बेहद शानदार है, यही #GharSeSewa की सुंदरता है।'

सहवाग ने ट्विटर पर मजदूरों के लिए खुद खाना बनाने की तस्वीरें शेयर करते हुए लोगों से भी प्रवासी मजदूरों की मदद की अपील की है। सहवाग अपने फाउंडेशन के जरिए अक्सर जरूरतमंदों कि मदद करते रहे हैं।

Open in app