जब बांग्लादेशी बल्लेबाज ने महेंद्र सिंह धोनी पर कसा तंज, खुद ही कर दिया खुलासा

महेंद्र सिंह धोनी ने सब्‍बीर रहमान को स्‍टंपिंग करके 2016 वर्ल्‍ड टी20 के मुकाबले का पासा पलट दिया था, लेकिन...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 16, 2020 02:35 PM2020-05-16T14:35:35+5:302020-05-16T14:40:22+5:30

How Sabbir Rahman avoided being stumped in India vs Bangladesh World Cup 2019 match | जब बांग्लादेशी बल्लेबाज ने महेंद्र सिंह धोनी पर कसा तंज, खुद ही कर दिया खुलासा

जब बांग्लादेशी बल्लेबाज ने महेंद्र सिंह धोनी पर कसा तंज, खुद ही कर दिया खुलासा

googleNewsNext
Highlightsटी20 विश्व कप-2016 में धोनी ने किया था सब्बीर का शिकार।विश्व कप-2019 में फिर से धोनी के हाथों आउट होने से बाल-बाल बचे थे सब्बीर।

टी20 विश्व कप-2016 में महेंद्र सिंह धोनी ने बांग्लादेशी बल्लेबाज सब्बीर रहमान को स्टंप आउट कर पूरे मैच का पासा पलट दिया था। सब्बीर 15 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए और बांग्लादेश के हाथ आई जीत फिसल गई। इस मुकाबले को भारत ने 1 रन से जीता। हालांकि वर्ल्ड कप-2019 में सब्बीर पहले से ही चौकन्ने थे और उन्होंने फिर से माही को मौका भुनाने नहीं दिया।

क्रिकफ्रेंड फेसबुक लाइव पर सब्बीर ने इस वाकये को याद किया और कहा, “बैंगलोर में टी20 विश्व कप के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने मुझे स्टंप किया था। उनके पास इंग्लैंड में पिछले साल के विश्व कप में भी स्टम्पिंग का मौका था, लेकिन इस बार मैं उनके सामने क्रीज में वापस आ गया और उनसे कहा, "आज नहीं..."

जब धोनी से मांगा उनका बल्ला: एक बार सब्‍बीर रहमान ने धोनी से उनका बल्‍ला मांगा था, जिस पर माही ने खास शर्त रख दी थी। सब्‍बीर ने कहा, "मैंने धोनी से भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले उनका बल्‍ला मांगा था। धोनी ने कहा कि वह मुझे अपना बल्‍ला जरूर देंगे, लेकिन इसके पीछे की एक शर्त है कि वह भारत के खिलाफ वो बल्‍ले का इस्‍तेमाल नहीं करेंगे। मैं उस बल्‍ले के साथ अन्‍य टीमों के खिलाफ खेल सकता था।"

पूछा था बल्ले का राज: सब्‍बीर ने एक बार धोनी से उनके बल्‍ले का राज पूछा था। सब्‍बीर ने कहा, "मैं उनसे पूछा कि उनके बल्‍ले का राज क्‍या है। उनके बल्‍ले में ऐसा क्‍या है कि वह बड़े-बड़े छक्‍के उड़ा देते हैं जबकि हम सीमा रेखा पार गेंद को भेजने के लिए संघर्ष कर रहे होते हैं। सब्‍बीर ने पूरे विश्‍वास के साथ धोनी के सामने यह बात कही थी।"

प्रदर्शन पर एक नजर: विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 90 टेस्ट की 144 पारियों में 16 बार नाबाद रहते 4876 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक, 33 अर्धशतक और 1 दोहरा शतक जड़ा है। बात अगर 350 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 84 बार नाबाद रहते हुए धोनी 10773 रन बना चुके हैं। 

एकदिवसीय मैचों में माही 10 सेंचुरी और 73 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 के 98 मुकाबलों में 2 अर्धशतक की मदद से 1617 रन बना चुके हैं। धोनी का प्रदर्शन आईपीएल में भी शानदार रहा है। इसके 190 मैचों में उन्होंने 65 बार नाबाद रहते हुए 23 अर्धशतक की मदद से 4432 रन बनाए हैं।

Open in app