भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के दौरान फैंस को मिलेगी स्टेडियम में आने की इजाजत!

मौजूदा आईपीएल स्वास्थ्य सुरक्षा के कड़े नियमों के बीच खेला जाएगा जिसमें टूर्नामेंट के दौरान प्रत्येक पांचवें दिन खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ का कोविड-19 परीक्षण होगा लेकिन...

By भाषा | Published: September 20, 2020 03:14 PM2020-09-20T15:14:01+5:302020-09-20T15:14:01+5:30

Hope at least 25 per cent crowds will be allowed when India tour Australia: Warner | भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के दौरान फैंस को मिलेगी स्टेडियम में आने की इजाजत!

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के दौरान फैंस को मिलेगी स्टेडियम में आने की इजाजत!

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस साल स्वदेश में भारत के खिलाफ होने वाली शृंखला के दौरान स्टेडियम में ‘कम से कम 25 प्रतिशत’ को देखना चाहते थे। वॉर्नर ने कहा कि वे अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वियों में से भारत के खिलाफ होने वाली इस शृंखला को लेकर उत्सुक हैं।

वॉर्नर ने ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘मैं दौरे को लेकर काफी उत्साहित हूं जो दो बेहद प्रतिस्पर्धी टीमों के बीच शानदार जंग होगी। और उम्मीद करता हूं कि कम से कम 25 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत दी जाएगी जैसा कुछ फुटबॉल मैचों के दौरान किया गया। यह शानदार होगा।’’

इसी हफ्ते विक्टोरिया राज्य के प्रधानमंत्री डेनियल एंड्रयूज ने कहा था कि उनकी सरकार बॉक्सिंग डे टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया ओपन के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में आने की स्वीकृति देने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और टेनिस ऑस्ट्रेलिया साथ बात कर रही है।

वॉर्नर यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद की अगुआई करने ही तैयार कर रहे हैं। जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में और दर्शकों के बिना आईपीएल में खेलने की चुनौती पर वॉर्नर ने स्वीकार किया कि यह बिलकुल अलग और मुश्किल काम होगा।

वॉर्नर ने कहा, ‘‘कुछ लोगों के लिए इतने लंबे समय तक परिवार से दूर रहना मुश्किल होगा। लेकिन मुझे लगता है कि प्रतियोगिता शुरू होने के बाद खिलाड़ियों का ध्यान मुकाबलों पर अधिक होगा। मुझे लगता है कि बीसीसीआई और मेजबान ने आईपीएल के आयोजन के लिए शानदार काम किया है।’’

Open in app