शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: November 27, 2020 06:41 PM2020-11-27T18:41:23+5:302020-11-27T18:41:23+5:30

Headlines till 6 pm | शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 27 नवंबर 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से शुक्रवार शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार है:

प्रादे81 हरियाणा पंजाब किसान दूसरीलीड अनुमति

किसानों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दी गई, अमरिंदर ने कदम का स्वागत किया

चंडीगढ़, केन्द्र सरकार द्वारा किसानों को दिल्ली में दाखिल होने और शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की मंजूरी देने के कदम का पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को स्वागत किया।

प्रादे74 किसान लीड पश्चिम उप्र

किसान आंदोलन के समर्थन में पश्विमी उप्र के किसानों ने कई जगह किया प्रदर्शन, चक्का जाम

मेरठ/बागपत/हापुड़/सहारनपुर/नोएडा, केंद्र सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर पंजाब-हरियाणा के किसान आंदोलन की आंच शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिली। कई जिलों में प्रदर्शनकारी किसानों ने राजमार्ग पर जाम लगाकर अपना विरोध जताया।

दि58 वायरस उपचाराधीन मामले

संक्रमण के 70 प्रतिशत उपचाराधीन मामले आठ राज्यों और केन्द्र शासित क्षेत्रों के: स्वास्थ्य मंत्रालय

नयी दिल्ली, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 70 प्रतिशत उपचाराधीन मामले महाराष्ट्र,केरल, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ से हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

प्रादे82 मोदी टीका दूसरी लीड दौरा

प्रधानमंत्री अहमदाबाद, पुणे और हैदराबाद में कोविड-19 टीके के कार्यों की समीक्षा करेंगे

अहमदाबाद/पुणे/ हैदराबाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को पुणे, अहमदाबाद और हैदराबाद का दौरा करेंगे और वहां विकसित किए जा रहे कोविड-19 टीके से जुड़े कार्यो की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी।

दि60 न्यायालय लीड अर्नब

न्यायालय ने अर्नब की अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाई, कहा फौजदारी कानून चयनात्मक उत्पीड़न का हथियार नहीं

नयी दिल्ली, शीर्ष अदालत ने 2018 के आत्महत्या के लिये उकसाने के मामले में शुक्रवार को बंबई उच्च न्यायालय के निर्णय के चार सप्ताह बाद तक के लिये टीवी ऐंकर अर्नब गोस्वामी और दो अन्य की अंतिरम जमानत की अवधि बढ़ा दी।

प्रादे85 बंगाल सुवेन्दु लीड इस्तीफा

तृणमूल कांग्रेस के नेता सुवेन्दु अधिकारी ने परिवहन मंत्री के पद से इस्तीफा दिया

कोलकाता, तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री सुवेन्दु अधिकारी ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

प्रादे90 बंगाल भाजपा शुभेंदु

शुभेंदु के लिये खुले हैं भाजपा के द्वार : दिलीप घोष

कोलकाता, तृणमूल कांग्रेस के नेता शुभेंदु अधिकारी द्वारा शुक्रवार को पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के कुछ ही घंटे बाद भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि उनकी पार्टी के द्वार अधिकारी और कई अन्य नेताओं के लिये खुले हुए हैं।

प्रादे93 कश्मीर महबूबा दूसरी लीड नजरबंद

महबूबा मुफ्ती, उनकी बेटी कथित तौर पर नजरबंद

श्रीनगर, पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि कश्मीर एक ‘‘खुली जेल’’ बना गया है जहां किसी को भी अपनी राय व्यक्त करने का अधिकार नहीं है।

अर्थ38 जीडीपी

देश की अर्थव्यवस्था में दूसरी तिमाही में 7.5 प्रतिशत की गिरावट

नयी दिल्ली, कोरोना संकट के बीच देश की अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में 7.5 प्रतिशत की गिरावट आयी है।

अर्थ27 न्यायालय कर्ज मोहलत

न्यायालय ने सरकार को आठ श्रेणियों के कर्ज पर ब्याज राहत का निर्णय लागू करने को कहा

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को सरकार को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कोरोना वायरस महामारी के कारण आठ श्रेणियों के 2 करोड़ रुपये तक के कर्ज पर ब्याज से राहत देने के उसके निर्णय को लागू करने के लिये सभी कदम उठाये जाएं।

वि17 नेपाल भारत लीड श्रृंगला

भारत खुद को नेपाल के ‘सबसे अहम दोस्त और विकास साझेदार’ के रूप में देखता है: श्रृंगला

काठमांडू, विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने शुक्रवार को कहा कि भारत और नेपाल की सोच और दृष्टिकोण एक ही हैं, इसलिए भारत नेपाल के आर्थिक एवं सामाजिक विकास को लेकर खुद को उसके ‘ सबसे अहम दोस्त और विकास साझेदार’ के रूप में देखता है।

खेल18 खेल लीड न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया

आकलैंड, लॉकी फर्ग्युसन की शानदार तेज गेंदबाजी और जिम्मी नीशाम के नाबाद 48 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को वर्षाबाधित पहले टी20 क्रिकेट मैच में शुक्रवार को डकवर्थ लुईस प्रणाली से पांच विकेट से हरा दिया ।

खेल7 खेल भारत नस्लवाद

नस्लवाद के विरोध में भारतीय क्रिकेटरों ने दिया आस्ट्रेलियाई टीम का साथ

सिडनी, नस्लवाद विरोधी आंदोलन के समर्थन में और मेजबान देशज लोगों की संस्कृति को सम्मान देने के लिये भारतीय क्रिकेटरों ने भी आस्ट्रेलियाई टीम के साथ नंगे पैर मैदान पर सर्कल बनाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app