इरफान पठान ने कहा, 'धोनी को भी आता है गुस्सा', बताया कब आउट दिए जाने पर माही ने फेंक दिया था अपना बैट

Irfan Pathan, MS Dhoni: पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने उस घटना का खुलासा किया है जब धोनी को आउट दिए जाने पर उन्होंने गुस्से में अपना बैट फेंक दिया था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 12, 2020 02:14 PM2020-05-12T14:14:42+5:302020-05-12T14:14:42+5:30

He threw his bat: Irfan Pathan recalls when Dhoni lost his cool | इरफान पठान ने कहा, 'धोनी को भी आता है गुस्सा', बताया कब आउट दिए जाने पर माही ने फेंक दिया था अपना बैट

इरफान पठान ने बताया कब धोनी ने गुस्से में बैट फेंक दिया था

googleNewsNext
Highlightsएक बार जब एमएस धोनी को आउट दिया गया तो उन्होंने अपना बैट फेंक दिया था: पठान'कैप्टन कूल' के नाम से प्रसिद्ध धोनी की कप्तानी में भारत ने 2 वर्ल्ड समेत जीते हैं तीन आईसीसी खिताब

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को उनके कप्तानी के दिनों के दौरान मुश्किल परिस्थितियों में शांत रहने की वजह से 'कैप्टन कूल' का निकनेम मिला। माना जाता है कि धोनी को मैदान पर बहुत कम गुस्सा आता है। 

लेकिन टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने 2007 में हुई उस घटना का खुलासा किया है जिसमें 2007 में वॉर्म-अप सेशन के दौरान धोनी आउट होने के बाद बहुत गुस्सा हुए थे।

इरफान पठान ने बताया, जब माही ने गुस्से में फेंक दिया था बैट

इरफान ने उस घटना को याद करते हुए स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, 'ये 2006-07 की बात है। वॉर्म-अप के दौरान हमारा एक मैच था जिसमें दाएं हाथ के बल्लेबाज को बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के बल्लेबाज को दाएं हाथ के की तरह खेलना थ। वॉर्म-अप खत्म होने के बाद हम प्रैक्टिस के लिए जाते थे।' 

इरफान ने कहा, 'तो वॉर्म-अप के दौरान दो टीमें थीं। एक बार जब एमएस धोनी को आउट दिया गया तो उन्हें लगा कि वह आउट नहीं हैं, तो उन्होंने अपना बैट फेंक दिया था और जल्द से ड्रेसिंग रूप में चले गए थे और फिर प्रैक्टिस के लिए भी लेट आए थे। तो उन्हें गुस्सा आता है।'

धोनी दुनिया के सबसे कामयाब कप्तानों में से एक रहे हैं। वह आईसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट जीतने वाले एकमात्र कप्तान है। उनकी कप्तानी में भारत ने 2007 टी20 वर्ल्ड, 2011 वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।

बड़े आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के अलावा धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स को तीन आईपीएल खिताब भी जिताए हैं। ये दाएं हाथ का बल्लेबाज पिछले साल जुलाई में न्यूजीलैंड के हाथों वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से क्रिकेट के मैदान से दूर है। उनके चेन्नई सुपकिंग्स के लिए खेलते हुए आईपीएल से वापसी की उम्मीद थी, लेकिन ये टी20 लीग कोरोना की वजह से स्थगित कर दी गई है। 

वहीं अपने गुस्से के लिए चर्चित पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी उन घटनाओं को याद किया जब धोनी नाराज हुए थे। हालांकि गंभीर ने माना कि धोनी अपनी पीढ़ी के बाकी भारतीय कप्तानों की तुलना में कहीं ज्यादा कूल हैं।

गंभीर ने कहा, 'लोग कहते हैं कि उन्होंने कभी धोनी को आपा खोते नहीं देखा लेकिन मैं कुछेक बार देखा है। ये 2007 वर्ल्ड कप के दौरान था और बाकी वर्ल्ड कप में जब हमने अच्छा नहीं किया। वह इंसान हैं और भी प्रतिक्रिया दे सकते हैं। ऐसा करना बिल्कुल उचित है। यहां तक कि सीएसके भी जब किसी ने मिसफील्ड किया हो या कैच छोड़ा हो। हां, वह कूल हैं, वह बाकी कप्तानों से ज्यादा कूल हैं। निश्चित तौर पर मुझसे ज्यादा शांत।'

Open in app