रॉबिन उथप्पा हुए केकेआर के मालिक शाहरुख खान की जबर्दस्त एनर्जी के फैन, कहा, 'वह मेरे लिए एक रहस्य हैं'

Robin Uthappa, Shah Rukh Khan: रॉबिन उथप्पा ने कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख खान की एनर्जी की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि वह ये कैसे करते हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 24, 2020 12:19 PM2020-05-24T12:19:37+5:302020-05-24T12:19:37+5:30

He is a mystery to me: Robin Uthappa praises KKR owner Shah Rukh Khan | रॉबिन उथप्पा हुए केकेआर के मालिक शाहरुख खान की जबर्दस्त एनर्जी के फैन, कहा, 'वह मेरे लिए एक रहस्य हैं'

रॉबिन उथप्पा ने कहा, शाहरुख खान मेरे लिए रहस्य हैं (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsशाहरुख रात में चार घंटे सोते हैं, मुझे नहीं पता कि वह ये कैसे करते हैं: रॉबिन उथप्पाशाहरुख खान शानदार हैं, वह एक बेहतरीन इंसान भी हैं: उथप्पा

कोलकाता नाइटराइडस के लिए खेल चुके रॉबिन उथप्पा ने टीम के मालिक और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की असीमित ऊर्जा और टीम का उत्साह बढ़ाने की क्षमता की जमकर तारीफ की है। 

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान 2008 में आईपीएल के उद्घाटन सीजन के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स टीम को खरीदकर क्रिकेट जगत का भी हिस्सा बन गए। तब से लेकर अब तक शाहरुख केकेआर का हर मामले में सामने से नेतृत्व करते आए हैं।

2011 में केकेआर ने गौतम गंभीर को कमान सौंपी और इसके बाद उसकी किस्मत ही पलट गई। गंभीर की कप्तानी में अगले चार सालों में उसने दो बार खिताब पर कब्जा लिया। शाहरुख ईडन गार्डंस में खेले जाने वाले केकेआर के मैचों के दौरान टीम के लिए सबसे बड़ी शख्सियत बनकर सामने आते हैं। वह टीम की सफलता का जश्न मनाने भी सबसे आगे रहते हैं। 

रॉबिन उथप्पा ने कहा, 'मेरे लिए रहस्य हैं शाहरुख खान'

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बीबीसी के 'दूसरा' पॉडकास्ट में एक इंटरव्यू के दौरान रॉबिन उथप्पा ने शाहरुख खान की ऊर्जा की जमकर तारीफ की। इस इंटरव्यू के दौरान क्रिकेटर से कमेंटेटर बनीं ईशा गुहा ने 2014 में केकेआर की खिताबी जीत के बाद आयोजित पार्टी को याद किया जिसमें शाहरुख डांस फ्लोर पर सबसे आगे थे।

इसके जवाब में केकेआर की 2012 और 2014 में खिताबी जीत का हिस्सा रहे रॉबिन उथप्पा ने कहा कि ये बॉलीवुड ऐक्टर उनके लिए मिस्ट्री जैसा है। उथप्पा ने कहा, 'इस आदमी की ऊर्जा जबर्दस्त है। वह हर किसी को सीट से उठाकर डांस फ्लोर तक ले आते हैं। वह मेरे लिए एक रहस्य हैं।'

उथप्पा ने शाहरुख की तारीफ करते हुए कहा, 'मुझे नहीं पता कि वह कैसे काम करते रहते हैं। वह रात में चार घंटे सोते हैं, मुझे नहीं पता कि वह ये कैसे करते हैं। लेकिन वह शानदार हैं, वह एक बेहतरीन इंसान भी हैं।'

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गावर ने भी शाहरुख के साथ केकेआर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच एक मैच देखने को याद करते हुए कहा कि ये ऐक्टर एक शानदार क्रिकेट फैन हैं और जब गंभीर बिजनेस की बात आती है तो वह केकेआर के सह-मालिक के रूप में सामने से नेतृत्व करते हैं।

Open in app