कपिल देव का बड़ा बयान, कहा- सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट में जो हासिल किया, उससे ज्यादा पा सकते थे

भारत को विश्व विजेता बना चुके पूर्व कप्तान कपिल देव ने सचिन तेंदुलकर की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 29, 2020 07:24 PM2020-04-29T19:24:37+5:302020-04-29T19:24:37+5:30

'He Had More Talent:' Kapil Dev Believes Sachin Tendulkar Could've Achieved More | कपिल देव का बड़ा बयान, कहा- सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट में जो हासिल किया, उससे ज्यादा पा सकते थे

कपिल देव का बड़ा बयान, कहा- सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट में जो हासिल किया, उससे ज्यादा पा सकते थे

googleNewsNext

भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव को लगता है कि विश्व के महानत बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने करियर में 'अधिक हासिल' कर सकते थे। भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल देव ने ये बात रेडियो सिटी को दिए इंटरव्यू में कही।

कपिल देव ने कहा, "सचिन भारत के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर रहे हैं। मैं सोचता हूं कि सचिन ने क्रिकेट में जो हासिल किया, वो अपने टैलेंट के दम पर उससे अधिक हासिल कर सकते थे। मैं यह भी मानता हूं कि उन्होंने काफी कुछ हासिल किया, लेकिन महसूस करता हूं कि जितना सचिन में टैलेंट है, वो उससे ज्यादा के हकदार थे।"

भारत की ओर से 463 वनडे खेलने वाले तेंदुलकर ने इस फॉर्मेट में 86.23 की स्ट्राइक के साथ 18,426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 49 शतक समेत 96 अर्धशतक भी जमाए। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 200 मैचों में इस खिलाड़ी ने 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए।

टेस्ट क्रिकेट में सचिन 2 हजार से ज्यादा चौके लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 2058 चौके जड़े हैं। सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 नवंबर 1989 को अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी, जबकि भारत के लिए आखिरी मैच 14 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

Open in app