हाशिम अमला ने लिया संन्यास, उनके नाम दर्ज हैं ये 7 शानदार रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना नहीं होगा आसान

Hashim Amla: दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हाशिम अमला ने 8 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 9, 2019 02:51 PM2019-08-09T14:51:22+5:302019-08-09T14:51:22+5:30

Hashim Amla seven brilliant records, he announces retirement from international cricket | हाशिम अमला ने लिया संन्यास, उनके नाम दर्ज हैं ये 7 शानदार रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना नहीं होगा आसान

हाशिम अमला को दक्षिण अफ्रीका के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक के तौर पर याद किया जाएगा

googleNewsNext
Highlightsदक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हैहाशिम अमला ने अपने 15 साल लंबे करियर में 349 इंटरनेशनल मैचों में 18667 रन बनाएअमला के नाम सबसे तेज 2000, 3000, 4000, 5000, 6000, 7000 वनडे रन बनाने का है रिकॉर्ड

हाशिम अमला ने गुरुवार (8 अगस्त) को इंटरनेशनल क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। अमला को दक्षिण अफ्रीका टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक के तौर पर याद किया जाएगा। 

36 वर्षीय अमला को गेंद पर आक्रमक प्रहार के बजाय मैदान के चारों तरफ खूबसूरत शॉट लगाने वाले बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है। 

अपने 15 साल लंबे करियर में अमला ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 349 इंटरनेशनल मैच खेले और 18667 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका को कई यादगार जीत दिलाने वाले हाशिम अमला के नाम कई बेहतरीन रिकॉर्ड भी दर्ज हैं, आइए एक नजर डालें उन पर।

हाशिम अमला के नाम दर्ज हैं ये रिकॉर्ड 

1.हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। उन्होंने ये कमाल इंग्लैंड के खिलाफ 2012 में 311 रन की नाबाद पारी खेलते हुए किया था।

2.हाशिम अमला की 2017 में क्विंटन डि कॉक के साथ की गई 281 रन की साझेदारी वनडे में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।

3.अमला के नाम वनडे में सबसे तेज 2,000, 3,000, 4,000, 5,000, 6,000, 7,000, रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

4.अमला के नाम वनडे में दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक 27 शतक दर्ज हैं।

5.अमला इंटरनेशनल क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे तेज 50 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 348 पारियों में ये कमाल किया और वह विराट कोहली के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर (376 पारियों) का रिकॉर्ड तोड़ा था।

6.हाशिम अमला की फाफ डु प्लेसिस के साथ वर्ल्ड कप 2015 में की गई 247 रन की साझेदारी वर्ल्ड कप इतिहास में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।

7.हाशिम अमला कप्तान के तौर पर अपने आखिरी टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं, उन्होंने जनवरी 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में 201 रन की पारी खेली थी। 

हाशिम अमला का इंटरनेशनल करियर रहा शानदार

हाशिम अमला ने अपने इंटरनेशनल करियर में 181 वनडे मैचों में 49.5 की औसत से 8113 रन बनाए हैं, जिनमें 27 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं। 

उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 124 टेस्ट मैचों में 46.6 की औसत से 9282 रन बनाए, जिनमें 28 शतक और 41 अर्धशतक शामिल है। 

इसके अलावा अमला ने 44 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 33.6 की औसत से 1277 रन बनाए, जिनमें 8 अर्धशतक शामिल है।

Open in app