हार्दिक पंड्या ने तय की टीम इंडिया में वापसी की तारीख, इस टीम के खिलाफ खेलेंगे मैच

हार्दिक पंड्या ने इस साल अक्टूबर में पीछ की सर्जरी कराई थी और वह फिटनेस पाने की कोशिश कर रहे हैं।

By सुमित राय | Published: December 11, 2019 12:58 PM2019-12-11T12:58:18+5:302019-12-11T12:58:18+5:30

Hardik Pandya sets date for return in team India after back injury | हार्दिक पंड्या ने तय की टीम इंडिया में वापसी की तारीख, इस टीम के खिलाफ खेलेंगे मैच

हार्दिक पंड्या फिटनेस पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

googleNewsNext
Highlightsहार्दिक पंड्या फरवरी में अपनी लंबी चोट से उबरने की उम्मीद कर रहे हैं।हार्दिक पंड्या को पिछले साल एशिया कप के दौरान पीठ में इंजुरी हुई थी।पंड्या ने लंबे समय तक पीठ दर्द के साथ खेलने के बाद अक्टूबर में ऑपरेशन कराया था।

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या फरवरी में अपनी लंबी चोट से उबरने की उम्मीद कर रहे हैं और न्यूजीलैंड दौरे के दौरान टीम में वापसी कर सकते हैं। हार्दिक फिलहाल पीठ के ऑपरेशन के बाद फिटनेस पाने की कोशिश में लगे हैं।

बता दें कि हार्दिक पंड्या को पिछले साल एशिया कप के दौरान पीठ में इंजुरी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने टीम में वापसी की लेकिन इस साल सितंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान एक बार फिर उन्हें परेशानी हुई। इसके उन्होंने पीठ की सर्जरी कराने का फैसला किया।

आईएएनएस के बात करते हुए हार्दिक ने कहा, 'मैं काफी समय से पीठ दर्द के बावजूद खेल रहा था। मैं कोशिश कर रहा था कि मुझे सर्जरी ना करानी पड़े। इसके लिए मैंने हर वह कोशिश की, जो मैं कर सकता था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मैंने महसूस किया कि मैं अपना शत-प्रतिशत प्रदर्शन नहीं दे पा रहा था।'

पंड्या ने आगे बताया, 'मैं चोट के कारण काफी परेशान था और इसके बाद ही मैंने सर्जरी कराने का फैसला किया। ईमानदारी से कहूं, तो अब मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। हम अच्छा काम कर रहे हैं। सर्जरी के बाद वापसी करना आसान नहीं होता। इसलिए हम पूरा एहतियात बरत रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'हमने सोचा था ऑपरेशन के लिए यह सही समय है क्योंकि इसके बाद वापसी के लिए अगर मैं चार महीने का समय लेता हूं तो मैं न्यूजीलैंड दौरे के दौरान फिट हो जाऊंगा।' पंड्या ने कहा, 'यह प्लान था कि मैं कुछ इंटरनेशनल मैच खेलूं और फिर इसके बाद आईपीएल और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेलू। वर्ल्ड कप के लिए सबसे बड़ी चिंता थी और टच वूड यह सही रास्ते पर है।'

बता दें कि हार्दिक पंड्या ने टी20 क्रिकेट में 147.61 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। पंड्या के नाम 40 मैचों में 310 रन दर्ज है। इसके अलावा पंड्या ने 54 वनडे मैचों में 115.57 958 रन बनाए हैं। इसके अलावा हार्दिक के नाम टेस्ट क्रिकेट में 11 मैचों में 532 रन है।

Open in app