बैन से वापसी कर विश्व कप में बनाई जगह, हार्दिक पंड्या बोले- बाहर रहकर बेहतर खेलने में मदद मिली

बीसीसीआई लोकपाल अभी भी मामले की जांच कर रहा है हालांकि उसे क्लीन चिट मिलने की उम्मीद है । न्यूजीलैंड में वापसी के बाद से पंड्या ने अपने खेल पर फोकस किया और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिये 191 की औसत से 186 रन बना चुके हैं।

By भाषा | Published: April 16, 2019 12:01 PM2019-04-16T12:01:14+5:302019-04-16T12:13:22+5:30

hardik pandya says- I was away from game for some time. Coming back, it was important for me | बैन से वापसी कर विश्व कप में बनाई जगह, हार्दिक पंड्या बोले- बाहर रहकर बेहतर खेलने में मदद मिली

बैन से वापसी कर विश्व कप में बनाई जगह, हार्दिक पंड्या बोले- बाहर रहकर बेहतर खेलने में मदद मिली

googleNewsNext

हार्दिक पंड्या का मानना है कि हर कोई झटकों से सीखता है और वह भी अपवाद नहीं है और क्रिकेट से कुछ समय दूर रहने से उन्हें अपने खेल और मानसिकता पर काम करने का समय मिला जिसका फायदा आईपीएल में मिल रहा है। एक टीवी चैट शो पर महिला विरोधी टिप्पणी के कारण हार्दिक पर बीसीसीआई ने अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया।

बीसीसीआई लोकपाल अभी भी मामले की जांच कर रहा है हालांकि उसे क्लीन चिट मिलने की उम्मीद है । न्यूजीलैंड में वापसी के बाद से पंड्या ने अपने खेल पर फोकस किया और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिये 191 की औसत से 186 रन बना चुके हैं।

उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर मिली जीत के बाद कहा, ‘‘हर किसी को कोई झटका लगता है और मुझे इससे अपने शरीर पर काम करने का मौका मिला। इससे काफी मदद मिली और अब सब कुछ ठीक लग रहा है।’’ मुंबई इंडियंस के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने के बारे में पंड्या ने कहा, ‘‘मैं चार साल से ऐसा कर रहा हूं। टीम में मेरी यही भूमिका है। नेट पर भी मैं इसका अभ्यास करता हूं। यह हालात की बात है। आप हालात के अनुरूप खेलते हैं।’’

विश्व कप में भी वह अहम भूमिका निभायेंगे और इसकी तैयारी आईपीएल के जरिये हो रही है। उन्होंने कहा, ‘‘आपको आत्मविश्वास रखना होगा। विश्व कप बड़ा टूर्नामेंट है । पहली बार मैं विश्व कप खेल रहा हूं और मुझे लय कायम रखनी होगी। मैं खेल से कुछ समय बाहर था तो वापिस आकर लय हासिल करना जरूरी था ।’’

Open in app