भारतीय टीम में वापसी के लिए हार्दिक पंड्या अब करेंगे ये काम, लिया बड़ा फैसला

चोट के कारण करीब तीन महीने से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हार्दिक पंड्या टेस्ट टीम में वापसी करना चाहते हैं।

By सुमित राय | Published: December 14, 2018 08:29 AM2018-12-14T08:29:52+5:302018-12-14T08:29:52+5:30

Hardik Pandya reveals why he decide to play Ranji Trophy | भारतीय टीम में वापसी के लिए हार्दिक पंड्या अब करेंगे ये काम, लिया बड़ा फैसला

हार्दिक पंड्या

googleNewsNext

चोट के कारण करीब तीन महीने से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हार्दिक पंड्या टेस्ट टीम में वापसी करना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया है। हार्दिक पंड्या को सितंबर में एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी, जिसके बाद से ही वह मैदान से बाहर चल रहे हैं।

हार्दिक पंड्या को रणजी ट्रॉफी के लिए बड़ौदा की टीम में शामिल किया गया है और मुंबई के खिलाफ मैच खेलते नजर आएंगे। इससे पहले हार्दिक को न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन अब वह टेस्ट पर ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं।

हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या को भारतीय टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टे-20 सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच में क्रुणाल ने 36 रन देकर 4 विकेट हासिल किया था और टीम इंडिया के जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

हार्दिक पंड्या ने एक इंटरव्यू में बताया, 'यदि मैं एक टेस्ट मैच खेल रहा हूं, तो मुझे एक दिन के बजाय चार दिवसीय खेल खेलना चाहिए। क्योंकि वनडे बाद में है। मैं अभी इस पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं कि अगर मैं टेस्ट टीम में कर सकता हूं, टेस्ट टीम में वापसी करने का मौका है। यदि मैं टेस्ट मैच खेलने के लिए फिट हूं इसलिए मैं अपना समय लेना चाहता हूं। देखता हूं कि रणजी ट्रॉफी में खुद को कहां पाता हूं।'

बता दें कि एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हार्दिक पंड्या को बैक इंजरी हुई थी, जिसके बाद उन्हें ग्राउंड से बाहर जाना पड़ा था। पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच में पंड्या गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन गेंद फेंकने बाद वो गिर गए। पंड्या की इंजरी इतनी ज्यादा थी कि उन्हें स्ट्रेचर से मैदान के बाहर ले जाया गया था और दो महीने आराम की सलाह दी गई थी।

वनडे टीम में वापसी को लेकर हार्दिक ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले मुझे फिट होने के लिए पूरा समय मिलेगा, इसलिए अभी मैंने रणजी ट्रॉफी खेलने का फैसला किया है। टेस्ट मैच खेलना पूरी तरह से अलग है और इसमें बहुत बोझ होता है। इसलिए रणजी ट्रॉफी में खेलकर देखना चाहता था कि मैं बोझ सहन कर सकता हूं या नहीं।'

Open in app