हार्दिक पंड्या ने खोला 2016 टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश पर रोमांचक जीत का राज, 'धोनी ने आखिरी ओवर में कहा था, 'बाउंसर' मत फेंकना'

Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर एमएस धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ 2016 टी20 वर्ल्ड कप में भारत की आखिरी ओवर में रोमांचक जीत का राज खोला है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 10, 2020 11:20 AM2020-06-10T11:20:53+5:302020-06-10T13:05:46+5:30

Hardik Pandya recalls How Dhoni helped India to win last-over thriller against Bangladesh in 2016 T20 World Cup | हार्दिक पंड्या ने खोला 2016 टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश पर रोमांचक जीत का राज, 'धोनी ने आखिरी ओवर में कहा था, 'बाउंसर' मत फेंकना'

धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ 2016 टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी ओवर हार्दिक पंड्या से फिंकवाया था (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsभारत ने 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को 1 रन से हराकर बनाई थी सेमीफाइनल में जगहभारत के लिए आखिरी ओवर पंड्या ने फेंका था, बचाए थे आखिरी तीन गेंदों में दो रन

हार्दिक पंड्या ने 2016 टी20 वर्ल्ड कप सुपर 10 लीग मैच में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी 3 गेंदों पर 2 रन बचाए थे और उन तीनों पर ही विकेट झटकते हुए भारत को 1 रन से रोमांचक जीत दिलाई थी। अब इस स्टार ऑलराउंडर ने उस बेहद रोमांचक मैच के दौरान कप्तान एमएस धोनी के साथ आखिरी कुछ गेंदों में हुई बातचीत का खुलासा किया है।

टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भारत से मिल 146 रन के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश ने जोरदार जवाब दिया। आखिरी ओवर में उसे जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी। धोनी ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप की तरह चौंकाते हुए आखिरी ओवर हार्दिक पंड्या को दिया।

हार्दिक पंड्या ने खोला बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत का राज

पहली गेंद पर महमुदुल्लाह ने सिंगल लिया, इसके बाद अगली दो गेंदों पर मुशफिकुर ने पंड्या को दो लगातार चौके जड़ दिए। इससे लक्ष्य तीन गेंदों में दो रन का हो गया। यहां से बांग्लादेश की जीत महज औपचारिकता लग रह थी, लेकिन तभी असली रोमांच शुरू हुआ।

पंड्या अगली गेंद फेंकने जा ही रहे थे कि उन्होंने धोनी ने बुलाया और कुछ कहा। इस दौरान सीनियर खिलाड़ी आशीष नेहरा भी वहां पहुंच गए। पंड्या ने उस बातचीत का खुलासा नहीं किया लेकिन उन्होंने बताया कि उस समय मुशफिकुर को बैक ऑफ लेंथ गेंद फेंकने की योजना बनी थी, जो काम भी कर गई और ये बल्लेबाज शॉट को मिसटाइम कर गया और सीध डीप स्क्वैयर लगे पर लपका गया।

हार्दिक पंड्या ने 2016 टी20 वर्ल्ड कप में फेंका था बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी ओवर (File Pic)
हार्दिक पंड्या ने 2016 टी20 वर्ल्ड कप में फेंका था बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी ओवर (File Pic)

पंड्या ने बताया, कैसे धोनी की योजना दिलाई थी बांग्लादेश पर जीत

पंड्या ने उस मौके को याद करते हुए क्रिकबज के एक वीडियो में आशीष नेहरा से बातचीत में कहा, 'अगर उस समय मैं (मुशफिकुर की जगह) होता मुशफिकुर तो जीत सुनिश्चित करने के लिए सिंगल लेता और फिर उस सिग्नेचर शॉट को खेलता। तो मैंने सोचा कि अगर कोई सिंगल लेने की सोच रहा हो तो सबसे मुश्किल गेंद कौन सी होगी?'

पंड्या ने कहा, 'मैंने सोचा कि बैक ऑफ लेंथ ऐसी गेंद है जिसे अगर आप मारना चाहें तो आसान नहीं होगा और यहां तक कि उस पर सिंगल लेना भी मुश्किल है, आपको उसके आसपास जाकर उसे ठीक से खेलना होगा। लेकिन वह बड़ा शॉट खेलने गए और आउट हो गए।'

मुशफिकुर के आउट होने के बाद जब आखिरी दो गेंदों पर बांग्लादेश को दो रन की जरूरत थी तो धोनी, पंड्या और नेहरा के बीच फिर से बातचीत हुई।

अगली गेंद लो फुट टॉस थी जिस पर महमुदुल्लाह ठीक से शॉट नहीं लगा पाए और डीप स्क्वैयर लेग में रवींद्र जडेजा ने एक शानदार कैच लेते हुए भारतीय टीम को मुकाबले में वापस ला दिया।

पंड्या ने कहा, 'मैंने अगली गेंद यॉर्कर फेंकी, लेकिन वो लो फुल टॉस हो गई, लेकिन उन्होंने इसे भी फील्डर के पास खेला। ये केवल भाग्य था, ये हुआ क्योंकि ये होना था। मैंने वहां कुछ खास नहीं किया था।'

धोनी की सलाह पर पंड्या ने दिलाई थी भारत को बांग्लादेश पर शानदार जीत (Twitter)
धोनी की सलाह पर पंड्या ने दिलाई थी भारत को बांग्लादेश पर शानदार जीत (Twitter)

पंड्या ने कहा, धोनी और नेहरा ने दी थी आखिरी दो गेंदें थोड़ा वाइड फेंकने की सलाह

पंड्या ने खुलासा किया कि जब आखिरी दो गेंदों पर दो रन की जरूरत थी तो उन्हें बाउंसर फेंकने की सलाह दी गई थी लेकिन ये धोनी और नेहरा थे जिन्होंने ऑफ स्टंप से दूर गेंद फेंकने कहा कि क्योंकि बाउंसर बल्ले का ऊपरी सिरे से टकराकर कीपर के सिर के ऊपर से आसानी से बाउंड्री के पार जा सकती थी।

पंड्या ने कहा, 'मुझे ठीक से याद नहीं है लेकिन कुछ लोगों ने बाउंसर फेंकने की सलाह दी थी लेकिन हमने ऐसा नहीं किया क्योंकि माही भाई और आशु भाई ने कहा कि अगर टेल-ऐंडर बल्ले को घुमाने की कोशिश करते हैं तो गेंद कीपर के सिर के ऊपर से जा सकती है। इसलिए उन्होंने कहा कि गेंद को ऑफ स्टंप से दूर फेंको।' 

पंड्या ने वाइड लाइन पर गेंद फेंकी और सुवागता होम उस पर शॉट नहीं लगा पाए। नॉन स्ट्राइक मुस्तफिजुर ने बाइ लेने की कोशिश की, लेकिन धोनी ने उनके क्रीज में पहुंचने से पहले ही गिल्लियां बिखेरते हुए भारत को 1 रन से रोमांचक जीत दिला दी।  

पंड्या ने कहा, 'मैंने इसे थोड़ा बाहर फेंका। इसके बाद मैं अपनी आवाज खो दी।' हालांकि सेमीफाइनल में भारत को वेस्टइंडीज के हाथों शिकस्त मिली, जो बाद में इंग्लैंड को हराकर चैंपियन बना।

Open in app