कीरोन पोलार्ड हुए हार्दिक पंड्या के फैन, कहा, 'वह भारतीय सुपरस्टार बन गए हैं'

Kieron Pollard: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की तारीफ करते हुए कहा है कि वह सुपरस्टार बन गए हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 31, 2019 04:58 PM2019-08-31T16:58:20+5:302019-08-31T16:58:20+5:30

Hardik Pandya has turned into an Indian superstar, says Kieron Pollard | कीरोन पोलार्ड हुए हार्दिक पंड्या के फैन, कहा, 'वह भारतीय सुपरस्टार बन गए हैं'

कीरोन पोलार्ड ने की हार्दिक पंड्या की जमकर तारीफ

googleNewsNext

भारतीय टीम टी20 टीम में हाल ही में वापसी करने वाले स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर नजरें जमाए हैं। 

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने हार्दिक पंड्या की जमकर तारीफ की है। ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। 

32 वर्षीय पोलार्ड ने कहा कि रूढ़िवादी लोग पंड्या जैसे लोगों के बारे में नकारात्मक चीजें कहते हैं। 

पोलार्ड ने कहा, भारतीय सुपरस्टार बन गए पंड्या

पोलार्ड ने आईएनएस से कहा, 'मैंने मुंबई में उसने जब शुरुआत की तब से उसे देखा है और मैं हैरान नहीं हूं। वह एक भारतीय सुपरस्टार बन गए हैं।'

इस विंडीज ऑलराउंडर ने कहा, वह जिस तरह खुद को संभालते हैं और जिस तरह हार्दिक खेलते हैं, वह दिखाता है कि वह मैदान के बाहर कैसे हैं और कभी-कभी जब आप ऐसे व्यक्ति को देखते हैं, तो ऐसे लोग, जो बहुत ही रूढ़िवादी होते हैं, उनकी मानसिकता हमेशा नकारात्मक चीजें कहने की होती है।

पोलार्ड ने कहा, 'लेकिन, जब आप मैदान के बाहर एक आत्मविश्वासी व्यक्ति होते हैं और आप उसे मैदान के भीतर लेकर भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, तो मुझे लगता है कि ये उस व्यक्ति की दिलेरी दिलाता है।'

गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए घोषित भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है। 

वह इस सीरीज में अपने भाई क्रुणाल पंड्या के साथ खेलेंगे, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की 3-0 से जीत में मैन ऑफ सीरीज रहे थे।

पोलार्ड ने दिया हार्दिक के चैट शो विवाद पर बयान

हार्दिक पंड्या को इस साल जनवरी में केएल राहुल के साथ एक टीवी चैट शो में उनके कमेंट के लिए बैन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई दौरे से स्वदेश वापस दिया गया था।

इस विवाद के बारे में पोलार्ड ने कहा, 'बहुत कम समय में उसे (हार्दिक) बहुत कुछ सहना पड़ा, लेकिन इससे वह सिर्फ बेहतर होगा। उसने बहुत कड़ी मेहनत की है।'  

Open in app