श्रीलंका दौरे पर शिखर धवन या हार्दिक पंड्या बन सकते हैं टीम के कप्तान, इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी निगाहें

India captaincy on Sri Lanka tour: इस साल जुलाई में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी के लिए शिखर धवन और हार्दिक पंड्या बड़े दावेदार माने जा रहे हैं।

By अमित कुमार | Published: May 11, 2021 10:16 PM2021-05-11T22:16:03+5:302021-05-11T22:16:03+5:30

Hardik Pandya and Shikhar Dhawan in contention for India captaincy on Sri Lanka tour | श्रीलंका दौरे पर शिखर धवन या हार्दिक पंड्या बन सकते हैं टीम के कप्तान, इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी निगाहें

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsभारतीय टीम को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज 13 जुलाई से एक ही आयोजन स्थल पर होगी।चेतन सकारिया को भी इंडियन टीम में जगह मिल सकती है।

India captaincy on Sri Lanka tour: श्रेयस अय्यर यदि श्रीलंका के जुलाई में होने वाले सीमित ओवरों के दौरे तक फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और आलराउंडर से विशेषज्ञ बल्लेबाज बने हार्दिक पंड्या ही भारतीय कप्तानी की दौड़ में बने रहेंगे। भारत के सीमित ओवरों के विशेषज्ञ श्रीलंका में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे मैच खेलेंगे। 

इस दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड में रहेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘अभी यह स्पष्ट नहीं है कि श्रेयस श्रीलंका दौरे तक पूरी तरह से फिट हो पाएंगे या नहीं। आम तौर पर इस तरह की चोट के आपरेशन और रिहैबिलिटेशन में लगभग चार महीने का समय लगता है। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘यदि श्रेयस उपलब्ध रहते हैं तो वह कप्तान पद के लिये स्वत: पसंद होंगे।’’ उनके बाद आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले धवन और मैच विजेता हार्दिक कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘शिखर का दो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन रहा है जिनमें हाल में स्थगित किया गया टूर्नामेंट भी शामिल है। वह सीनियर बल्लेबाज है और चयन के लिये उपलब्ध रहेगा। वह कप्तानी का मजबूत दावेदार है। इसके अलावा पिछले आठ वर्षों में उसने भारत की तरफ से भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। ’’ 

जहां तक हार्दिक का सवाल है तो सीमित ओवरों की क्रिकेट में उनकी मैच विजेता की छवि को कम करके नहीं आंका जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘हां, हार्दिक ने हाल में मुंबई इंडियन्स और भारत की तरफ से गेंदबाजी नहीं की लेकिन वह टीम के लिये तुरुप का इक्का है। प्रभाव छोड़ने वाले खिलाड़ियों में वह अपने साथियों से काफी आगे है। और कौन जानता है कि अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने से वह अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहे। ’’ (एजेंसी इनपुट के साथ)

Open in app