19 सितंबर से आईपीएल सीजन 13 की शुरुआत, प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए दिल्ली कैपिटल्स में कड़ी प्रतिस्पर्धा

अब तक आईपीएल खिताब जीतने में नाकाम रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस बार टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी...

By भाषा | Published: September 17, 2020 10:24 AM2020-09-17T10:24:39+5:302020-09-17T10:24:39+5:30

‘Hard to go past him’: Ricky Ponting names the most dangerous player of Mumbai Indians | 19 सितंबर से आईपीएल सीजन 13 की शुरुआत, प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए दिल्ली कैपिटल्स में कड़ी प्रतिस्पर्धा

19 सितंबर से आईपीएल सीजन 13 की शुरुआत, प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए दिल्ली कैपिटल्स में कड़ी प्रतिस्पर्धा

googleNewsNext

दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने बुधवार को कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टीम के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के पहले मैच से पूर्व अंतिम एकादश में जगह बनाने को लेकर कड़ी प्रतिस्पर्धा है।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम 13वें आईपीएल में अपने अभियान की शुरुआत रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करेगी। भारत में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के कारण इस बार आईपीएल का आयोजन यूएई के अबू धाबी, दुबई और शारजाह में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक किया जा रहा है।

पोंटिंग ने ट्वीट किया, ‘‘रविवार को अपना सत्र शुरू करने से पहले दिन गिन रहा हूं। लड़कों ने ट्रेनिंग और तैयारी में शानदार काम किया है और अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी है। आप एक कोच के रूप में ऐसा ही चाहते हैं।’’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज पोंटिंग में मार्गदर्शन में दिल्ली की टीम ने पिछले साल प्ले आफ में जगह बनाई थी और टीम को इस बार इस प्रदर्शन में सुधार करने की उम्मीद है।

Open in app