भारत की करारी हार के बाद कोच शास्त्री पर भड़के हरभजन सिंह, कहा, 'आज नहीं तो कल उन्हें जवाब देना होगा'

Harbhajan Singh: स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने लॉर्ड्स में करारी हार के बाद टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री पर सवाल उठाए हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 14, 2018 04:44 PM2018-08-14T16:44:06+5:302018-08-14T16:44:06+5:30

Harbhajan Singh lashes out at coach Ravi Shastri after India's Lord's debacle | भारत की करारी हार के बाद कोच शास्त्री पर भड़के हरभजन सिंह, कहा, 'आज नहीं तो कल उन्हें जवाब देना होगा'

रवि शास्त्री और विराट कोहली

googleNewsNext

लंदन, 14 अगस्त: टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे पर लगातार दो टेस्ट हारने के बाद से कप्तान विराट कोहली आलोचकों के निशाने पर हैं। न सिर्फ कोहली बल्कि कोच रवि शास्त्री पर भी सवाल उठ रहे हैं। टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने कोच शास्त्री पर सवाल उठाते हुए कहा है कि टीम के खराब प्रदर्शन के लिए शास्त्री को भी जवाब देने की जरूरत है। 

हरभजन ने आज तक से कहा, टकोच को आज नहीं तो कल ऑन रिकॉर्ड आना होगा और जवाब देना होगा। वह सबके प्रति जवाबदेह हैं। अगर भारत सीरीज हारता है तो उन्हें अपने कहे शब्द वापस लेने होंगे और स्वीकार करना होगा कि परिस्थितियां काफी अंतर पैदा करती हैं।' 

दरअसल, इंग्लैंड दौरा शुरू होने से पहले रवि शास्त्री ने कहा था कि इंग्लैंड दौरा भी उनके लिए घरेलू मैदान जैसा होगा क्योंकि हम विपक्षी टीम से नहीं पिच से खेलते हैं और हमारा काम है जहां जाओ पिच पर राज करो। 

417 विकेट लेने वाले हरभजन सिंह इंग्लैंड के खिलाफ दुनिया की नंबर एक टीम द्वारा दिखाए गए प्रदर्शन पर निराशा जताई। भज्जी ने कहा, हमने वापसी का कोई इरादा ही नहीं दिखाया। जीतने की इच्छा का अभाव दिखा जो सबसे ज्यादा निराशाजनक है। हम विपक्षी को बिना चुनौती दिए हुए ही हार रहे हैं। ये बहुत ही निराशाजनक है।

हरभजन वर्तमान में इस सीरीज की कमेंट्री के लिए इंग्लैंड में हैं। उन्होंने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में लगातार बदलाव पर भी सवाल उठाए। भज्जी ने कहा, 'विदेशी दौरों पर, एक अच्छी ओपनिंग साझेदारी बड़ा अंतर पैदा करती है लेकिन हर मैच के साथ हमारी ओपनिंग जोड़ी बदल जा रही है। हर मैच में प्लेइंग इलेवन बदल रही है। यहां तक कि मिडिल ऑर्डर तक तय नहीं है। लॉर्ड्स में हरी विकेट और घने बादल से भरे मौसम में टीम मैनेजमेंट ने दो स्पिनरों को उतारने का फैसला किया। क्या सच में इसकी जरूरत थी? इंग्लैंड की टीम 160-170 रन पर आउट हो जाती अगर हमने तीसरे तेज गेंदबाज उमेश यादव को खिलाया होता।' 

Open in app