कोरोना वायरस को लेकर चीन पर भड़के हरभजन, कहा, 'यही योजना थी, कोरोना पूरी दुनिया में फैलाओ, अपनी अर्थव्यवस्था मजबूत बनाओ'

Harbhajan Singh: टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर चीन की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उसने ऐसा अपनी अर्थव्यवस्था चमकाने के लिए किया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 29, 2020 02:38 PM2020-05-29T14:38:20+5:302020-05-29T14:38:20+5:30

Harbhajan Singh lashes out at China for spreading coronavirus in the world | कोरोना वायरस को लेकर चीन पर भड़के हरभजन, कहा, 'यही योजना थी, कोरोना पूरी दुनिया में फैलाओ, अपनी अर्थव्यवस्था मजबूत बनाओ'

हरभजन सिंह ने कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर चीन की आलोचना की (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsयही योजना थी...इस कोरोना वायरस को पूरी दुनिया में फैलाओ: हरभजन ने की चीन की आलोचनापीपीई किट्स, मास्क आदि बनाकर अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना: चीन पर भड़के हरभजन सिंह

दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते सकंट के लिए अमेरिका समेत कई विशेषज्ञ चीन को जिम्मेदार ठहराया चुके हैं। अब टीम इंडिया के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने भी इस घातक वायरस के प्रसार को लेकर चीन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 

अपने हालिया ट्वीट में हरभजन ने चीन पर दुनिया में कोरोना फैलाने का आरोप लगाया है, ताकि वह अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत बना सके। 

कोरोना फैलने को लेकर चीन पर भड़के हरभजन सिंह

हरभजन ने एक खबर शेयर की है, जिसका शीर्षक है, '28 मई को चीन में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया', इस खबर के साथ हरभजन ने चीन पर कोरोना वायरस फैलाने और फिर पीपीई किट्स आदि बेचकर अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का आरोप लगाया है।

हरभजन ने ट्विटर पर लिखा, 'यही योजना थी...इस कोरोना वायरस को पूरी दुनिया में फैलाओ...जब सब इससे पीड़ित हों तो वे बैठकर खुशी से देखें...पूरी दुनिया के लिए पीपीई किट्स, मास्क आदि बनाकर अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना।'

दुनिया भर में तबाही मचा रहे कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर से ही हुई थी, लेकिन अब वुहान समेत पूरे चीन में कोरोना के मामले लगभग खत्म हो चुके हैं, जबकि पूरी दुनिया में अब भी इस घातक वायरस संक्रमण के मामलों का बढ़ना लगातार जारी है।

इससे पहले पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी कोरोना वायरस फैलने को लेकर चीन की आलोचना की थी।

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर मार्च में पोस्ट वीडियों में कहा था, 'मुझे समझ नहीं आता कि आपको चमगादड़ जैसी चीजें क्यों खानी पड़ती हैं, उनका खून और पेशाब पीना पड़ता है और दुनिया भर में वायरस फैल जाते हैं, मैं चीनी लोगों की बात कर रहा हूं। उन्होंने दुनिया को दांव पर लगा दिया है। मैं वास्तव में समझ नहीं पाता कि आप चमगादड़, कुत्ते और बिल्लियां कैसे खा सकते हैं। मुझे सच में गुस्सा आ रहा है।'

Open in app