हरभजन का धोनी को लेकर किए दावे पर ग्रेग चैपल पर हमला, कहा, 'वह अलग ही गेम खेल रहे थे'

Harbhajan Singh: टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने एमएस धोनी को लेकर किए गए टीम इंडिया के पूर्व कोच ग्रेग चैपल पर निशाना साधा है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 14, 2020 02:29 PM2020-05-14T14:29:18+5:302020-05-14T14:29:18+5:30

Harbhajan Singh hits out at Greg Chappell for finisher claim about MS Dhoni | हरभजन का धोनी को लेकर किए दावे पर ग्रेग चैपल पर हमला, कहा, 'वह अलग ही गेम खेल रहे थे'

हरभजन ने धोनी को लेकर दावे को लेकर ग्रेग चैपल पर कसा तंज (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsग्रेग चैपल ने कहा कि धोनी को दी थी जमीनी शॉट खेलने की सलाह, जिससे हुई उनके फिनिशर बनने की शुरुआतहरभजन ने कहा कि चैपल ने ये सलाह इसलिए दी थी क्योंकि वह एक अलग ही गेम खेल रहे थे

टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने पूर्व भारतीय कोच ग्रेग चैपल के उस बयान के लिए तंज कसते हुए उनकी आलोचना की है, जिसमें उन्होंने धोनी को जमीनी शॉट खेलने की सलाह दी थी। 

हरभजन ने कहा कि चैपल ने ये सलाह इसलिए दी थी क्योंकि वह खुद खिलाड़ियों को मैदान के बाहर भेजते हुए अलग ही गेम खेल रहे थे। 
चैपल ने हाल ही में कहा था कि 2004 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान एक मैच में धोनी को हवाई नहीं बल्कि जमीनी शॉट खेलते हुए मैच जीतने की चुनौती दी थी और धोनी ने ऐसा किया भी था और इसी से उनके फिनिशर बनने की शुरुआत हुई थी। 

गुरु ग्रेग खुद खेल रहे थे अलग खेल: हरभजन

हरभजन ने चैपल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'उन्होंने धोनी को जमीनी शॉट खेलने के लिए कहा था क्योंकि वह हर किसी को मैदान के बाहर भेज रहे थे। वह अलग ही गेम खेल रहे थे।' 

सबसे विवादित रहा ग्रेग चैपल का भारतीय कोच के रूप में कार्यकाल

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के रूप में ग्रेग चैपल का कार्यकाल काफी विवादित रहा। टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों, जिनमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और जहीर खान चैपल की कोचिंग स्टाइल से नाखुश थे। अपनी आत्मकथा में सचिन ने याद किया था कि उन्हें चौंकाते हुए 2007 में चैपल उनके पास आए थे और उन्हें कप्तानी (उस समय राहुल द्रविड़ भारत के कप्तान थे) का ऑफर दिया था। 

सचिन ने अपनी आत्मकथा 'प्लेइंग इट माइ वे' में लिखा है, 'वर्ल्ड कप से कुछ महीनों पहले, चैपल मेरे घर पर मिलने आए, और मुझे सलाह दी थी मुझे राहुल द्रविड़ से कप्तानी ले लेनी चाहिए।'

बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद गांगुली ने खुलासा किया था कि चैपल ने उन्हें कप्तानी से हटाकर गलत किया था।

Open in app