हरभजन की कोहली को सलाह, कहा- न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पृथ्वी शॉ की जगह इस खिलाड़ी को टीम में करें शामिल

By भाषा | Published: February 13, 2020 10:30 AM2020-02-13T10:30:28+5:302020-02-13T10:30:28+5:30

Harbhajan Singh backs Shubman Gill over Prithvi Shaw for 1st Test against New Zealand | हरभजन की कोहली को सलाह, कहा- न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पृथ्वी शॉ की जगह इस खिलाड़ी को टीम में करें शामिल

हरभजन की कोहली को सलाह, कहा- न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पृथ्वी शॉ की जगह इस खिलाड़ी को टीम में करें शामिल

googleNewsNext
Highlightsभारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 21 फरवरी से शुरू हो रही है।इससे पहले भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 3-0 से हार झेलनी पड़ी थी।भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया था।

भारत के सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि भारत ए के लिए हाल ही में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के लिए तैयार हैं। शुभमन गिल ने पहले ए टेस्ट मैच में 83 और नाबाद 204 रन बनाए। इसके बाद दूसरे मैच में शतक जमाया। पृथ्वी शॉ भी अंतिम एकादश में चयन के दावेदार है जो 16 महीने बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं।

हरभजन ने प्रेस ट्रस्ट से कहा, ‘‘शुभमन गिल को मौका मिलना चाहिए, क्योंकि वह रिजर्व सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में काफी समय से है।’’ रोहित शर्मा के चोटिल होने और केएल राहुल के चुने नहीं जाने से भारत टेस्ट टीम में मयंक अग्रवाल से पारी का आगाज करा सकता है। अग्रवाल हालांकि ए टेस्ट और तीनों वनडे में नाकाम रहे।

हरभजन ने कहा, ‘‘मयंक का टेस्ट क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड है। वह खेल को बखूबी समझता है। तीन वनडे पारियों और एक अभ्यास मैच के कारण उसे बाहर नहीं किया जा सकता। ऐसा नहीं होता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसने हर समय रन बनाए हैं। मेरा मानना है कि मयंक और शुभमान को पहला टेस्ट खेलना चाहिए।’’

भारत के पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता का मानना है कि पृथ्वी शॉ को अंतिम एकादश में होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन पृथ्वी ने मयंक से भी पहले टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। उसने अच्छा प्रदर्शन किया और चोटिल होने से पहले वह पहली पसंद था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पृथ्वी टीम में जगह वापिस पाने का हकदार है। शुभमन को इंतजार करना होगा।’’

Open in app