Happy Bithday Sourav Ganguly: पड़ोस में रहने वाली डोना को दिल दे चुके थे सौरव गांगुली, परिवार वालों ने दोबारा करवाई शादी

Happy Bithday Sourav Ganguly: सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट इतिहास के महानतम कप्तानों में शुमार हैं। उनकी लव स्टोरी काफी दिलचस्प है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 8, 2020 07:49 AM2020-07-08T07:49:48+5:302020-07-08T07:49:48+5:30

Happy Bithday: Sourav Ganguly and Dona Roy Ganguly's Daring Love Story | Happy Bithday Sourav Ganguly: पड़ोस में रहने वाली डोना को दिल दे चुके थे सौरव गांगुली, परिवार वालों ने दोबारा करवाई शादी

सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने 21 टेस्ट और 76 वनडे मैच जीते हैं।

googleNewsNext
Highlights8 जुलाई 1972 को पश्चिम बंगाल में जन्मे सौरव गांगुली।डोना से गुपचुप तरीके से कर ली थी कोर्ट मैरिज।परिवार वालों ने पूरे रीति-रिवाज के साथ फिर से करवाई शादी।

8 जुलाई 1972 को पश्चिम बंगाल में जन्मे सौरव गांगुली अपने पड़ोस में रहने वाली डोना को बचपन के दिनों से जानते थे। सौरव जब फुटबॉल की प्रैक्टिस करते, तो डोना रॉय कई बार वहां से गुजरतीं और दोनों की मुलाकात हो जाती। ये मुलाकात कब प्यार में बदल गई, पता तक ना चला। 

इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले डोना को किया प्रपोज

साल 1996 में इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले सौरव गांगुली ने डोना को प्रपोज कर दिया। दोनों परिवार बिजनेश पार्टनर भी रह चुके थे, लेकिन किसी अनबन के चलते दोनों में तनातनी बढ़ चुकी थी। दोनों परिवारों के बीच बातचीत बंद थी। ऐसे में सौरव और डोना के लिए मुश्किलें और ज्यादा थीं।

परिवार नहीं माना, तो कर ली कोर्ट मैरिज

दोनों ने अपने-अपने परिवार से बात की, लेकिन वह नहीं माने। इस बीच सौरव गांगुली का सेलेक्शन टीम इंडिया के लिए हो गया। जून 1996 को सौरव इंग्लैंड गए और वहां पहले ही मैच में सेंचुरी ठोक दी।  

परिवार ने सौरव-डोना की फरवरी 1997 को एक बार फिर शादी करवाई थी।
परिवार ने सौरव-डोना की फरवरी 1997 को एक बार फिर शादी करवाई थी।

वापस लौटे, तो अपने दोस्त की मदद से डोना के साथ कोर्ट मैरिज करने का मन बना लिया, लेकिन ये खबर मीडिया तक पहुंच चुकी थी। गांगुली को बीच रास्ते से ही वापस लौटना पड़ गया। इसके बाद 12 अगस्त 1996 को उनके दोस्त ने मैरिज रजिस्ट्रार को अपने घर बुलाया और वहां दोनों ने गुप-चुप तरीके से कोर्ट मैरिज कर ली।

परिवार ने दोबारा करवाई शादी

जब परिवार को इस बारे में पता चला, तो सौरव और डोना को उनकी नाराजगी का सामना करना पड़ा, लेकिन दोनों के प्यार के बीच परिवार वालों को अपनी हार माननी पड़ी और 21 फरवरी 1997 को दोबारा सभी रस्मों के साथ सौरव-डोना की शादी करवा दी गई।

सौरव-डोना की बेटी का नाम सना है।
सौरव-डोना की बेटी का नाम सना है।

साल 2001 में हुआ बेटी का जन्म

22 अगस्त 1976 को कोलकाता में जन्मीं डोना एक ओडिशी डांसर हैं। उनका खुद का एक डांस स्कूल भी है। डोना ने 3 नवंबर 2001 को सना को जन्म दिया, जो अपनी ही मां की तरह एक डांसर हैं।

अर्जुन अवॉर्ड और पद्मश्री से सम्मानित

'दादा' और 'प्रिंस ऑफ कोलकाता' के नाम से मशहूर सौरव गांगुली ने अपने 113 टेस्ट में 16 शतकों, 35 अर्धशतकों की मदद से बनाए 7212 रन, जबकि 311 वनडे में 22 शतकों और 72 अर्धशतकों की मदद से बनाए 11363 रन बनाए हैं। सौरव गांगुली को 1997 में अर्जुन अवॉर्ड और 2004 में पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है। इस वक्त गांगुली बीसीसीआई का अध्यक्ष पद संभाल रहे हैं।

Open in app