Happy Birthday Sunil Gavaskar: ...तो क्रिकेटर नहीं मछुआरा बनते सुनील गावस्कर, जानें महान बल्लेबाज के बारे में 10 रोचक तथ्य

Happy Birthday Sunil Gavaskar: महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं, जानिए भारतीय क्रिकेट को नई ऊचाइयों पर ले जाने वाले क्रिकेटर के बारे में रोचक तथ्य

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 10, 2020 06:25 AM2020-07-10T06:25:35+5:302020-07-10T06:25:35+5:30

Happy Birthday Sunil Gavaskar: Interesting facts about batting legend | Happy Birthday Sunil Gavaskar: ...तो क्रिकेटर नहीं मछुआरा बनते सुनील गावस्कर, जानें महान बल्लेबाज के बारे में 10 रोचक तथ्य

महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsसूनील गावस्कर का जन्म 10 जुलाई 1949 को बॉम्बे में हुआ था, टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाजसुनील गावस्कर ने 125 टेस्ट मैचों में 34 शतकों की मदद से 10122 रन बनाए

भारतीय क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर शुक्रवार (10 जुलाई) को अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। गावस्कर को टेस्ट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ ओपनरों में गिना जाता है। 10 जुलाई 1949 को बॉम्बे (मुंबई) में जन्मे गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। 

'लिटिल मास्टर' के नाम से विख्यात सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में 34 शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था, जिसे बाद में सचिन ने तोड़ा था। 

गावस्कर ने अपने शानदार करियर में भारत के लिए 125 टेस्ट में 34 शतकों और 45 अर्धशतकों की मदद से 10122 रन और 108 वनडे में एक शतक और 27 अर्धशतकों की मदद से 3092 रन बनाए।

आइए जानें इस महान बल्लेबाज के बारे में 10 रोचक बातें।

सुनील गावस्कर के बारे में 10 रोचक बातें

1.सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में 4 शतकों की मदद से 774 रन बनाए थे।

2.गावस्कर ने 1975 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 60 ओवर के मैच के दौरान 174 गेंदों में 36 रन बनाए थे।

3.1987 में गावस्कर ने एक वनडे मैच में महज 8 गेंदों में शतक ठोका था।

4.सुनील गावस्कर ने एक मराठी फिल्म 'सावली प्रेमाची' (1974) में लीड किरदार निभाया था।

सुनील गावस्कर ने 10 हजार से ज्यादा टेस्ट रन और 34 शतक बनाए (File Photo)
सुनील गावस्कर ने 10 हजार से ज्यादा टेस्ट रन और 34 शतक बनाए (File Photo)

5.कर्नाटक के खिलाफ मुंबई के लिए एक रणजी ट्रॉफी मैच में खराब विकेट के खिलाफ विरोध जताने के लिए गावस्कर ने बाएं हाथ से बैटिंग की थी।

6.गावस्कर अपने रणजी डेब्यू में जीरो पर आउट हो गए थे। बाद में उन्होंने रणजी फाइनल में शतक जड़ा था। हालांकि उन्हें अगले मैच से बाहर कर दिया गया था।

7.सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने ये उपलब्धि 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने 124वें टेस्ट में हासिल की थी।

8.गावस्कर जन्म के समय अस्पलात में नहलाते समय नर्स की गलती से मछुआरे की पत्नी के पास पहुंच गए थे। लेकिन उनके एक रिश्तेदार की पारखी नजरों ने जन्म के समय उनके कान के ऊपर एक छेद को देखा था और उससे ही वह अपने घरवालों को वापस मिले। गावस्कर ने अपनी आत्मकथा 'सनी डेज' में लिखा था, ''मैं कभी क्रिकेटर नहीं बन सकता था और यह किताब निश्चित रूप से नहीं लिखी गई होती, अगर एक तेज नजरों वाले रिश्तेदार, नारायण मसुरकर, मेरे जन्म के दिन मेरे जीवन में नहीं आए होते।'' 

उन्होंने लिखा, "ऐसा लगता है कि नान-काका (जैसा कि मैंने उन्हें बुलाता), जो इस दुनिया में मेरे पहले दिन अस्पताल में मुझे देखने आए थे, मेरे बाएं कान के ऊपर एक छोटा सा छेद देखा था।"

9.सुनील गावस्कर स्लेजिंग नहीं करते थे और विपक्षी टीमें भी उनके खिलाफ स्लेजिंग से बचती थीं क्योंकि इससे वह और अधिक दृढ़-संकल्प
हो जाते थे।

10.सुनील गावस्कर स्कोरबोर्ड की तरफ नहीं देखते और कई बार तो इसी वजह से उन्होंने उपलब्धियों का जश्न ही नहीं मनाया, क्योंकि उन्हें पता ही नहीं चल पाया। कहा जाता है कि डॉन ब्रैडमैन के 29 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने के बारे में भी गावस्कर को नहीं पता था। 

Open in app