Happy Birthday Sachin Tendulkar: भारत ही नहीं, पाकिस्तान की ओर से भी खेल चुके हैं सचिन तेंदुलकर

ये मामला है 20 जनवरी 1987 का। मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया की गोल्डन जुबली के मौके पर पाकिस्तान और सीसीआई क्रिकेट क्लब के बीच प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा था।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 24, 2019 07:24 AM2019-04-24T07:24:52+5:302019-04-24T07:24:52+5:30

happy birthday Sachin Tendulkar special history, unknown interesting facts in hindi | Happy Birthday Sachin Tendulkar: भारत ही नहीं, पाकिस्तान की ओर से भी खेल चुके हैं सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)

googleNewsNext

दुनिया के महानतम क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में भारत की ओर से 100 शतक जड़े। तेंदुलकर का भारतीय क्रिकेट इतिहास में योगदान काफी अहम रहा है। क्या आप जानते हैं कि ये पूर्व क्रिकेटर पाकिस्तान की ओर से भी खेल चुका है।

जी हां, ये मामला है 20 जनवरी 1987 का। मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया की गोल्डन जुबली के मौके पर पाकिस्तान और सीसीआई क्रिकेट क्लब के बीच प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा था। इस दौरान कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी आराम करने होटल चले गए। ऐसे में इमरान खान सीसीआई के कप्तान हेमंत कनकरे के पास आए। इमरान ने बताया कि उनके पास खिलाड़ियों की कमी पड़ गई है। क्या आप हमें फील्डिंग के लिए तीन-चार खिलाड़ी दे सकते हैं?

उस वक्त सचिन तेंदुलकर और खुशरू वसानिया कनकरे के पास ही खड़े थे। तेंदुलकर ने हेमंत से पूछा कि क्या वह जा सकते हैं। जवाब हां में मिला और तेंदुलकर ने उस मैच में 25 मिनट तक पाकिस्तानी की ओर से बाउंड्री के पास फील्डिंग की।

भारत की ओर से 463 वनडे खेलने वाले तेंदुलकर ने इस फॉर्मेट में 86.23 की स्ट्राइक के साथ 18,426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 49 शतक समेत 96 अर्धशतक भी जमाए। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 200 मैचों में इस खिलाड़ी ने 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में सचिन 2 हजार से ज्यादा चौके लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 2058 चौके जड़े हैं।

Open in app