Happy Birthday Sachin Tendulkar: 46 के हुए 'लिटिल चैंप' सचिन तेंदुलकर, जानें 'महानतम' बल्लेबाज की 5 बेस्ट वनडे पारियां

Happy Birthday Sachin Tendulkar: क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं, जानिए उनकी 5 बेस्ट वनडे पारियां

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 24, 2019 08:10 AM2019-04-24T08:10:54+5:302019-04-24T08:10:54+5:30

Happy Birthday Sachin Tendulkar: 5 best ODI innings of Sachin Tendulkar | Happy Birthday Sachin Tendulkar: 46 के हुए 'लिटिल चैंप' सचिन तेंदुलकर, जानें 'महानतम' बल्लेबाज की 5 बेस्ट वनडे पारियां

सचिन ने अपने

googleNewsNext

क्रिकेट में बैटिंग की चर्चा हो और सचिन तेंदुलकर का जिक्र न हो, ऐसा मुमकिन नहीं है। अपनी लाजवाब बैटिंग से टेस्ट और वनडेक्रिकेट के लगभग सारे रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले और फैंस के बीच क्रिकेट के भगवान नाम से चर्चित सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल लंबे करियर में ऐसी कई यादगार पारियां खेलीं, जिन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। 

इस छोटे कद के खिलाड़ी ने अपने बल्ले से इतने बड़े कारनामे किए कि क्रिकेट इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में से एक बन गए। 24 अप्रैल 1973 को जन्मे सचिन ने वैसे तो दुनिया भर में कई लाजवाब पारियां खेली हैं, लेकिन उनमें से कुछ ऐसी पारियां हैं जो उनकी महानता की बानगी बन गईं। इस महान खिलाड़ी के 46वें जन्मदिन पर जानते हैं उनकी टॉप-5 सबसे बेहतरीन पारियों के बारे में।

1.पाकिस्तान के खिलाफ 75 गेंदों में 98 रन की पारी (सेंचुरियन, 2003 वर्ल्ड कप): सचिन की ये पारी उनके वनडे करियर की लाजवाब पारियों में से एक है। पाकिस्तान के खिलाफ, वह भी वर्ल्ड कप का मैच, जब पूरी दुनिया की नजरें इस मैच पर थीं, तो सचिन ने पाकिस्तानी बेस बैटरी को पूरी तरह डिफ्यूज कर दिया था। पाकिस्तान के लिए उस मैच में चार तेज गेंदबाज, वसीम अकरम, वकार यूनिस, शोएब अख्तर और अब्दुल रज्जाक खेल रहे थे, लेकिन मास्टर ब्लास्टर की बैटिंग के आगे सब फीके पड़ गए थे। सचिन ने उस मैच में अपर कट से शोएब अख्तर की गेंद पर जो छक्का लगाया था, उसे हमेशा याद रखा जाएगा।

2.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 131 गेंदों में 143 रन (शारजाह, 1998): शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन की इस पारी को 'डेजर्ट स्टोर्म' के नाम से जाना जाता है। अपनी दमदार बैटिंग से शेन वॉर्न की गेंदबाजी की इतनी धुनाई की थी, वह इस महान गेंदबाज के सपनों में भी छक्का लगाते हुए नजर आने लगे थे। इस मैच में सचिन ने एक तरफ गिरते भारतीय विकेटों के बीच अपनी दमदार बैटिंग से भारतीय टीम को हार के बावजूद फाइनल में पहुंचा दिया था। 

3.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 141 गेंदों में 175 रन (हैदराबाद, 2009): 351 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के ज्यादातर बल्लेबाज फ्लॉप रहे। लेकिन सचिन ने एक छोर मजबूती से थामते हुए 141 गेंदों में 175 रन की लाजवाबा पारी खेली। भारत जब जीत से 17 रन दूर था तो सचिन आउट हो गए और भारत ये मैच 3 रन से हार गया।

सचिन ने अपने वनडे करियर में 49 शतक जड़े हैं
सचिन ने अपने वनडे करियर में 49 शतक जड़े हैं

4.दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 147 गेंदों में 200 रन (ग्वालियर, 2010): सचिन ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए इस मैच में 147 गेंदों में 200 रन ठोक दिए थे और वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। भारत ने इस मैच में 401 रन बनाते हुए दक्षिण अफ्रीका से 153 रन बनाए।

5.न्यूजीलैंड के खिलाफ 49 गेंदों में 82 रन (ऑकलैंड, 1994): इस मैच में नियमित ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू की जगह सचिन तेंदुलकर को पहली बार भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की थी और 49 गेंदों में 82 रन ठोकते हुए तहलका मचा दिया था। इस पारी के बाद से ही वह टीम इंडिया के नियमित ओपनर बने थे और अपनी दमदार बैटिंग से क्रिकेट में बैटिंग को एक नया आयाम दिया था। 

सचिन तेंदुलकर का इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट, वनडे और इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक और रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में 51 शतकों की मदद से सर्वाधिक 15921 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके नाम 463 वनडे मैचों में सर्वाधिक 49 शतक और 18426 रन दर्ज हैं। सचिन इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।

Open in app