रॉबिन उथप्पा ने 12 साल के करियर में फेंकी है सिर्फ एक गेंद, पाक के खिलाफ विकेट लेकर रच दिया था इतिहास

रॉबिन उथप्पा ने अपने 12 साल के टी20 करियर में सिर्फ एक गेंद फेंकी है और उस पर उन्होंने विकेट लेकर इतिहास रच दिया था।

By सुमित राय | Published: November 11, 2019 08:46 AM2019-11-11T08:46:59+5:302019-11-11T08:46:59+5:30

Happy Birthday Robin Uthappa: Unknown facts about Robin Uthappa, Check Uthappa's Career Stat, Ranking and personal life | रॉबिन उथप्पा ने 12 साल के करियर में फेंकी है सिर्फ एक गेंद, पाक के खिलाफ विकेट लेकर रच दिया था इतिहास

रॉबिन उथप्पा ने पाकिस्तान के खिलाफ 2007 टी20 वर्ल्ड कप में बॉल आउट में एक गेंद फेंकी थी।

googleNewsNext
Highlightsटीम इंडिया के मिडल ऑर्डर बैट्समैन रॉबिन उथप्पा 34 साल के हो गए हैं।रॉबिन उथप्पा का जन्म 11 नवंबर 1985 को कर्नाटक के कूर्ग में हुआ था।उथप्पा ने 2006 में वनडे और 2007 में टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था।

भारतीय क्रिकेट टीम के मिडल ऑर्डर बैट्समैन रॉबिन उथप्पा 34 साल के हो गए हैं। 11 नवंबर 1985 को कर्नाटक के कूर्ग में जन्मे रॉबिन उथप्पा लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन एक समय था जब उन्हें टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर का मजबूत दावेदार माना जाता था।

डेब्यू मैच में लगाया अर्धशतक

रॉबिन उथप्पा के करियर की शुरुआत शानदार रही और उन्होंने वनडे के अलावा टी20 के डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाया। उथप्पा ने इंग्लैंड के खिलाफ 15 अप्रैल 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे करियर की शुरुआत की और 86 रनों की शानदार पारी खेली।

उथप्पा ने 13 सितंबर 2007 को स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 में डेब्यू का मौका मिला, लेकिन यह मैच बारिश के कारण शुरू ही नहीं हो पाया। इसके बाद उथप्पा ने पहला टी20 इंटरनेशनल पाकिस्तान के खिलाफ खेला और 50 रनों की पारी खेली। उथप्पा भारत की ओर से टी20 क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

पिता रह चुके हैं अंतराष्ट्रीय रेफरी

रॉबिन उथप्पा के पिता वेणु उथप्पा इंटरनेशनल हॉकी रेफरी रह चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद रॉबिन ने हॉकी की जगह क्रिकेट में अपना करियर बनाया, क्योंने उनको बचपन से ही क्रिकेट खेलना पसंद था। उथप्पा ने काफी कम उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया।

2004 में खेला था अंडर-19 वर्ल्ड कप

रॉबिन उथप्पा ने साल 2002 में 17 साल की उम्र में कनार्टक की ओर से रणजी क्रिकेट में डेब्यू किया, हालांकि वह इससे पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्य कर चुके थे। इसके बाद उथप्पा को साल 2004 की भारत की अंडर-19 टीम में शामिल किया गया और उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया।

बॉल आउट से दिलाई थी भारत को जीत

रॉबिन उथप्पा ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सिर्फ एक गेंद फेंकी है और टीम इंडिया को जीत दिलाई है। 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में उथप्पा ने पाकिस्तान के खिलाफ बॉल आउट में गेंद डाली थी और स्टंप उखाड़कर भारत को जीत दिलाई थी।

रॉबिन का क्रिकेट करियर

रॉबिन उथप्पा का इंटरनेशनल करियर कुछ खास नहीं रहा और वह सिर्फ 46 वनडे और 13 टी20 मैच ही खेल पाए हैं, हालांकि वह आईपीएल में कोलकाता टीम का हिस्सा हैं और शानदार प्रदर्शन रहा है। 46 वनडे मैचों में उन्होंने 25.94 की औसत से 934 रन बनाए है, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल है। वहीं 13 टी20 मैचों में उथप्पा ने एक अर्धशतक की मदद से 249 रन बनाए है। आईपीएल में खेले 177 मैचों में उथप्पा ने 130.5 की स्ट्राइक रेट और 28.83 की औसत से 4411 रन बनाए हैं, जिसमें 24 अर्धशतक शामलि है।

उथप्पा ने टेनिस खिलाड़ी से की शादी

रॉबिन उथप्पा ने 7 साल के रिलेशन के बाद टेनिस खिलाड़ी शीतल गौतम के साथ मार्च 2016 में शादी की थी। रॉबिन और उनकी पत्नी शीतल का एक बेटा भी है, जिसका नाम उन्होंने 'निएल नोलन उथप्पा' रखा है।

Open in app