Birthday Special: सहवाग ने इस पाकिस्तानी गेंदबाज की जमकर की थी धुनाई, 2 बॉल में बना डाले 21 रन

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का जन्म 20 अक्टूबर 1978 को दिल्ली में हुआ था और वो 40 साल के हो गए हैं।

By सुमित राय | Published: October 20, 2018 07:29 AM2018-10-20T07:29:01+5:302018-10-20T07:29:01+5:30

Happy Birthday Pakistan: Virender Sehwag scores 17 runs of one ball against Pakistan in 2004 | Birthday Special: सहवाग ने इस पाकिस्तानी गेंदबाज की जमकर की थी धुनाई, 2 बॉल में बना डाले 21 रन

वीरेंद्र सहवाग का जन्म 20 अक्टूबर 1978 को दिल्ली में हुआ था।

googleNewsNext

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का जन्म 20 अक्टूबर 1978 को दिल्ली में हुआ था और वो 40 साल के हो गए हैं। अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए फेमस वीरेंद्र सहवाग के नाम कई रिकॉर्ड है जो कई सालों बाद भी नहीं टूट पाया। ऐसा ही एक रिकॉर्ड है दो गेंद पर 21 रन बनाने का, जो साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ बना था।

कराची वनडे में किया था यह कारनामा

साल 2004 में भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी और सीरीज के पहले ही मैच में सहवाग ने 2 गेंदों में 21 रन बनाने का कारनामा कर दिया था। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने पहले वनडे में 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए थे। इसके बाद 11वें ओवर में गेंदबाजी करने आए नावेद उल हसन और सहवाग ने पहली दो गेंदों पर 21 रन बना डाले।

एक गेंद पर सहवाग ने बनाए थे 11 रन

हसन ने पहली गेंद नो बॉल फेंकी, जिस पर सहवाग ने चौका लगाया। इसके बाद नावेद की फिर से नो बॉल की, जिसपर सहवाग ने फिर चौका जड़ दिया। इसके बाद अगली गेंद फिर नो हो गई, लेकिन इस पर कोई रन नहीं बना। तीसरी गेंद सही डिलीवरी थी और इस पर कोई रन नहीं बना। इस तरह सहवाग ने एक गेंद में 11 रन बना लिए।

दो गेंद में सहवाग ने बना लिए 21 रन

इसके बाद अगली गेंद फिर से नो बॉल थी और सहवाग ने चौका जड़ दिया। इसके बाद हसन ने फिर नो बॉल डाली, लेकिन इस पर कोई रन नहीं बना। इसके बाद उनकी गेंद सही थी और सहवाग ने उसपर चौका जड़ दिया। इस तरह नावेद उल हसन की दो गेंदों में 21 रन बन गए।

सहवाग ने ऐसे बनाया था 2 गेंद में 21 रन

गेंदरनकुल रन
10.1 (नो बॉल)5 रन5 रन
10.1 (नो बॉल)5 रन10 रन
10.1 (नो बॉल)1 रन11 रन
10.10 रन11 रन
10.2 (नो बॉल)5 रन16 रन
10.2 (नो बॉल)1 रन17 रन
10.24 रन21 रन

वीरेंद्र सहवाग का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम की ओर से खेले 104 टेस्ट मैचों में 47.34 के औसत और 82.34 के स्ट्राइक रेट से 8586 रन बनाए हैं। वहीं 251 वनडे मैचों में 35.05 की औसत और 104.33 के स्ट्राइक रेट से 8273 रन बनाए हैं। सहवाग के नाम वनडे क्रिकेट में 15 शतक और 38 अर्धशतक दर्ज हैं, जबकि टेस्ट क्रिकेट में 23 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं। सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक भी लगाए हैं। इसके अलावा सहवाग ने 19 टी-20 मैचों में 145.38 की स्ट्राइक रेट से 394 रन बनाए हैं।

Open in app