1 रन देकर 7 ऑस्ट्रेलियाई विकेट झटक मचाया था तहलका, महान तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस की रोचक कहानी

Happy Birthday Curtly Ambrose: वेस्टइंडीज के महान तेद गेंदबाजों में शुमार कर्टली एम्ब्रोस ने अपने टेस्ट करियर में 98 मैचों में 405 विकेट झटके

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 21, 2019 03:13 PM2019-09-21T15:13:08+5:302019-09-21T16:30:34+5:30

Happy Birthday Curtly Ambrose, One of the greatest pacer turns 56 | 1 रन देकर 7 ऑस्ट्रेलियाई विकेट झटक मचाया था तहलका, महान तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस की रोचक कहानी

कर्टली एम्ब्रोस को टेस्ट इतिहास के महानतम तेज गेंदबाजों में गिना जाता है

googleNewsNext
Highlightsकर्टली एम्ब्रोस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में झटके थे 1 रन देकर 7 विकेटएम्ब्रोस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये 7 विकेट महज 32 गेंदों में झटके थेएम्ब्रोस ने अपने टेस्ट करियर में 98 मैचों में 405 विकेट झटके

अपनी घातक गेंदबाजी से दुनिया भर के बल्लेबाजों को खौफजदा करने वाले वेस्टइंडीज के महान तेज कर्टली एम्ब्रोस आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने 98 टेस्ट मैचों में 405 विकेट समेत इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 630 विकेट झटके।

एम्ब्रोस ने कर्टनी वॉल्श के साथ मिलकर 90 के दशक में अपनी तूफानी गेंदबाजी से वेस्टइंडीज को कई यादगार जीत दिलाईं। 
एम्ब्रोस को अपनी घातक गेंदबाजी के कारण टेस्ट इतिहास के सबसे बड़े मैच विजेता गेंदबाजों में से गिना जाता है। 

अपनी 6 फीट 7 इंच के कद के कारण एम्ब्रोस को विकेट से असीमित उछाल मिलती थी और वह अपनी गति और निरंतरता से बल्लेबाजों का जीना मुहाल कर देते थे। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था 1 रन देकर 7 विकेट झटकने का अनोखा कमाल

एम्ब्रोस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1993 में पर्थ के वाका स्टेडियम में खेले गए मैच में टेस्ट इतिहास का सबसे बेहतरीन स्पैल फेंका था। एम्ब्रोस ने इस टेस्ट की पहली पारी में अपने 32 गेंद के स्पैल में महज 1 रन देकर 7 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आउट किया था और उस पारी में 18 ओवर में 25 रन देकर 7 विकेट झटके थे।

उनकी घातक गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया 85/2 के स्कोर से 119 रन पर सिमट गया था। एम्ब्रोस ने दूसरी पारी में भी दो विकेट झटके, जबकि इयान बिशप ने 6 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया 178 रन पर लुढ़क गया। वेस्टइंडीज ने ये मैच तीसरे दिन लंच से पहले ही एक पारी और 25 रन से जीत लिया था। 

इंग्लैंड को घातक गेंदबाजी से 46 रन पर समेटा

एम्ब्रोस ने कुछ ऐसा ही कमाल एक साल बाद 1994 में इंग्लैंड के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में किया था। उन्होंने इस मैच की दूसरी पारी में महज 24 रन देकर 6 विकेट झटकते हुए इंग्लैंड को 46 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई थी। वेस्टइंडीज ने ये मैच 147 रन के बड़े अंतर से जीता था।

21 सितंबर 1963 को एंटीगा में जन्मे एम्ब्रोस ने 1988 से 200 तक वेस्टइंडीज के लिए खेले अपने इंटरनेशनल करियर में 98 टेस्ट में 405 विकेट, 176 वनडे में 225 विकेट और 239 प्रथम श्रेणी मैचों में 941 विकेट झटके।

इस महान गेंदबाज को क्रिकेट में उनके योगदानों के लिए 'सर' की उपाधि दी गई।

कर्टली एम्ब्रोस के नाम दर्ज हैं ये रिकॉर्ड

-टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पैल-7/1 vs ऑस्ट्रेलिया, वाका 1993
-400+ विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत-20.99
-200 प्लस वनडे विकेट लेने वालों में सर्वश्रेष्ठ इकॉनमी रेट-3.48
-1992 के विजडन क्रिकेटर ऑफ द इयर।

Open in app