Brendon McCullum Birthday: इस किवी खिलाड़ी के नाम है टेस्ट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड, IPL में 158 रन की पारी से मचाया था तहलका

Happy birthday Brendon McCullum: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकमल आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं, जानिए इस महान किवी खिलाड़ी से जुड़ी रोचक बातें

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 27, 2019 12:26 PM2019-09-27T12:26:38+5:302019-09-27T12:26:38+5:30

Happy birthday Brendon McCullum, as former New Zealand captain turns 38 | Brendon McCullum Birthday: इस किवी खिलाड़ी के नाम है टेस्ट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड, IPL में 158 रन की पारी से मचाया था तहलका

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकमल हुए 38 साल के

googleNewsNext
Highlightsब्रैंडन मैकमल ने न्यूजीलैंड के लिए 101 टेस्ट, 260 वनडे, 71 टी20 मैच खेलेमैकलम टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले किवी बल्लेबाज हैंब्रैंडन मैकमल के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज (54 गेंदों में) शतक का रिकॉर्ड दर्ज है

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकलम को क्रिकेट इतिहास के सबसे विध्वसंक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। वह टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेट में एक जैसी आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले क्रिकेटर रहे। बैटिंग के अलावा उन्होंने विकेटकीपिंग और कप्तानी में भी अपनी छाप छोड़ी। 

27 सितंबर 1981 को जन्मे ब्रैंडन मैकलम आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के 101 टेस्ट, 260 वनडे और 71 टी20 मैच खेले। 

मैकलम ने 2002 से 2016 तक अपने इंटरनेशनल करियर में 101 टेस्ट में 12 शतकों और 31 अर्धशतकों की मदद से 6453 रन, 260 वनडे में 5 शतकों और 32 अर्धशतकों की मदद से 6083 रन और 71 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2 शतकों और 13 अर्धशतकों की मदद से 2140 रन बनाए। 

आइए जानें इस महान किवी खिलाड़ी के बारे में कुछ रोचक बातें।

मैकलम के परिवार का क्रिकेट से पुराना नाता

ब्रैंडन मैकलम का क्रिकेट से गहरा नाता रहा है। उनके बड़े भाई नाथन मैकलम ने न्यूजीलैंड के लिए वनडे और टी20 मैच खेले। उनके पिता स्टुअर्ट मैकमल ने प्रथम श्रेणी और लिस्ट-ए क्रिकेट में ओटागो का प्रतिनिधित्व किया। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया इंटरनेशनल डेब्यू

ब्रैंडन मैकलम ने अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू फरवरी 2000 में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के खिलाफ ओटागो के लिए किया था। उसके अगले साल ही उन्होंने अपना लिस्ट-ए डेब्यू कैंटबरी के खिलाफ किया।

मैकलम ने अपना वनडे डेब्यू 17 अक्टूबर 2002 को ऑस्ट्रेलिया और टेस्ट डेब्यू मार्च 2004 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। 

मैकलम के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड ब्रैंडन मैकलम के नाम है। उन्होंने 2016 में क्राइस्टचर्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 गेंदों में टेस्ट शतक जड़ते हुए ये रिकॉर्ड बनाया था। इसके साथ ही उन्होंमने विव रिचर्ड्स और मिस्बाह उल हक के 56 गेंदों में शतक का रिकॉर्ड तोड़ा था।

वर्ल्ड कप में दो सबसे तेज अर्धशतकों का रिकॉर्ड

ब्रैंडन मैकलम के नाम वर्ल्ड कप दो सबसे तेज अर्धशतकों का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2007 वर्ल्ड कप में कनाडा के खिलाफ 20 गेंदों और 2015 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।

ब्रैंडन मैकलम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो शतक जमाए
ब्रैंडन मैकलम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो शतक जमाए

न्यूजीलैंड के लिए तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज

ब्रैंडन मैकलम ने 18 फरवरी 2014 को भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ते हुए इतिहास रचा था, वह ये कमाल करने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी हैं। 

मैकलम ने 302 रन की पारी से बनाया था रिकॉर्ड

मैकमल ने भारत के खिलाफ अपनी 302 रन की टेस्ट पारी के लिए 559 गेंदें खेली और 775 मिनट क्रीज पर बिताए थे। ये टेस्ट इतिहास में किसी भी बल्लेबाज की आठवीं सबसे लंबी पारी और किसी किवी बल्लेबाज की सबसे लंबी पारी है।

ब्रैंडन मैकलम ने पहले ही IPL मैच में ठोके थे 158 रन

ब्रैंडन मैकलम ने आईपीएल इतिहास के पहले ही मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 158* रन की तूफानी पारी खेली थी, ये उनका टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है। 

बैटिंग ही नहीं विकेटकीपिंग में भी मैकलम ने छोड़ी छाप

ब्रैंडन मैकमल ने बैटिंग जैसा ही कमाल विकेटकीपिंग में भी दिखाया। उनके नाम विकेटकीपर के रूप में टेस्ट में 194, वनडे में 262 और टी20 इंटरनेशनल में 36 कैच दर्ज हैं।
 
न्यूजीलैंड को पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचाया

ब्रैंडन मैकलम की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम पहली बार 2015 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची थी। साथ ही उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड ने घर में लगातार 13 टेस्ट मैच जीते थे।

Open in app