Happy Birthday Bhuvneshwar: बचपन के प्यार के बारे में मम्मी-पापा को बताने से डरते थे भुवनेश्वर कुमार, जानें फिर कैसे हुई शादी

भुवनेश्वर कुमार ने 24 नवंबर 2017 को बचपन की दोस्त नुपूर नागर से शादी की थी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 5, 2020 07:09 AM2020-02-05T07:09:33+5:302020-02-05T07:09:33+5:30

Happy Birthday Bhuvneshwar Kumar: bhuvneshwar kumar and nupur nagar love story | Happy Birthday Bhuvneshwar: बचपन के प्यार के बारे में मम्मी-पापा को बताने से डरते थे भुवनेश्वर कुमार, जानें फिर कैसे हुई शादी

Happy Birthday Bhuvneshwar: बचपन के प्यार के बारे में मम्मी-पापा को बताने से डरते थे भुवनेश्वर कुमार, जानें फिर कैसे हुई शादी

googleNewsNext
Highlightsभुवनेश्वर कुमार का जन्म 5 फरवरी 1990 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था।भुवनेश्वर कुमार और नुपूर नागर बचपन से एक दूसरे से जानते थे और पक्के दोस्त थे।धीरे-धीरे भुवी-नुपूर की दोस्ती प्यार में बदल गई और उन्होंने शादी करने का फैसला किया।

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का जन्म 5 फरवरी 1990 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था। भुवनेश्वर कुमार अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, जिस कारण उन्हें स्विंग किंग कहा जाता है।

अपनी बॉलिंग से दुनियाभर के गेंदबाजों को परेशान करने वाले भुवनेश्वर कुमार ने 24 नवंबर 2017 को बचपन की दोस्त नुपूर नागर से शादी की थी। बहुत से क्रिकेट प्रेमी भुवी के क्रिकेट करियर के बारे में जानते हैं, लेकिन उनकी बचपन की लव स्टोरी के बारे में कम लोग ही जानते होंगे।

भुवी और नुपूर की लव स्टोरी

भुवनेश्वर कुमार और नुपूर नागर बचपन से एक दूसरे से जानते थे और पक्के दोस्त थे। धीरे-धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और उन्होंने शादी करने का फैसला किया। भुवी ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'मैं और नूपुर एक दूसरे को बचपन से जानते हैं, जब दोनों पड़ोस में रहते थे। करीब 12-13 साल के थे। कभी ऐसा सोचा नहीं कि शादी अभी करनी है, बस जब घरवाले मान गए तो लगा कि अब शादी कर लेते हैं।' 

भुवी ने बताया था, 'पहले तो हमारे मम्मी-पापा को हमारे रिश्ते के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, न ही हमारी हिम्मत थी कि कुछ बता पाते। हम चोरी-छिपे मिलते थे। फिर उन्हें (मम्मी-पापा को) किसी और से इस बारे में पता चला। यह अच्छा भी हुआ, मुझमें भी खुद अपने रिश्ते के बारे में उन्हें बताने की हिम्मत नहीं थी।' 

नुपूर ने भवी से पूछा- काम क्या करोगे

भुवनेश्वर जब अपने करियर के शुरुआती दौर में थे और नुपूर को डेट कर रहे थे तब नुपूर ने सवाल किया था कि क्रिकेट के बाद जॉब क्या करोगे। इसके बाद भुवी को नुपूर को यह समझाने में बड़ी मुश्किल हुई थी कि क्रिकेट खेलना भी एक करियर है और यहीं उनका काम है।

Open in app