आईपीएल में तीन बार हैट-ट्रिक ले चुका है यह इंडियन बॉलर, फिर भी टीम इंडिया में जगह नहीं हुई पक्की

आईपीएल में कमाल की गेंदबाजी की है और तीन बार हैट-ट्रिक लिया है, लेकिन कभी भी टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए।

By सुमित राय | Published: November 23, 2019 07:22 AM2019-11-23T07:22:25+5:302019-11-23T07:22:25+5:30

Happy Birthday: Amit Mishra takes 3 time hat-trick in IPL, Know Indian bowler cricket career stat, ranking and records | आईपीएल में तीन बार हैट-ट्रिक ले चुका है यह इंडियन बॉलर, फिर भी टीम इंडिया में जगह नहीं हुई पक्की

अमित मिश्रा टीम इंडिया की ओर से 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 मैच ही खेल पाए हैं।

googleNewsNext
Highlightsलेग स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा का जन्म 24 नवंबर 1982 को दिल्ली में हुआ था।अमित मिश्रा आईपीएल की अलग-अलग सीजन में तीन बार हैट-ट्रिक विकेट ले चुके हैं।आईपीएल में तीन हैट-ट्रिक लेने के बावजूद अमित मिश्रा टीम इंडिया में जगह पक्की नहीं कर पाए।

भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा का जन्म 24 नवंबर 1982 को दिल्ली में हुआ था। अमित मिश्रा ने आईपीएल में कमाल की गेंदबाजी की है और तीन बार हैट-ट्रिक लिया है, लेकिन कभी भी टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए।

अमित मिश्रा आईपीएल की अलग-अलग सीजन में तीन बार हैट-ट्रिक विकेट ले चुके हैं। अमित ने पहली बार साल 2008 में दिल्ले डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ लिया था। इसके बाद 2011 में डेक्कन की ओर से खेलते हुए उन्होंने पंजाब के खिलाफ दूसरी हैट-ट्रिक ली। अमित मिश्रा ने तीसरी हैट-ट्रिक साल 2013 में हैदराबाद की ओर से खेलते हुए पुणे के खिलाफ ली।

आईपीएल में तीन हैट-ट्रिक लेने के बावजूद अमित मिश्रा टीम इंडिया के लिए सिर्फ 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 मैच ही खेल पाए। अमित मिश्रा ने 22 टेस्ट मैच में 76 विकेट अपने नाम किया है, जबकि वनडे में उनके नाम 64 विकेट दर्ज है। 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अमित मिश्रा ने 16 विकेट झटके हैं। 

अमित मिश्रा ने 13 अप्रैल 2003 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद 17 अक्टूबर 2008 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और 13 जून 2010 को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया।

हालांकि अमित मिश्रा अब ढाई साल से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं और उन्होंने आखिरी बार 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच खेला था। अमित मिश्रा ने 29 अक्टूबर 2016 को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे और दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था।

अमित मिश्रा न सिर्फ एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, बल्कि समय आने पर कलामत्क बल्लेबाजी का भी जौहर दिखा चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में अमित के नाम चार अर्धशतक भी हैं और उनका व्यक्तिगत स्कोर 84 रन रहा है।

अमित मिश्रा के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक खेले 147 मैचों में 157 विकेट अपने नाम किए है। उन्होंने तीन बार मैच में चार विकेट और एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। इसके अलावा उन्होंने 93.05 की स्ट्राइक रेट से 362 रन भी बनाए हैं।

Open in app