कभी डांसर बनना चाहती थीं मिताली राज, जानिए किस्मत ने कैसे बना दिया क्रिकेटर

सिर्फ 17 साल में मिताली का चयन भारतीय टीम में हो गया। 1999 मै मिताली  ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करते हुए डेब्यू मैच में ही आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 114 रन जड़ दिए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 3, 2019 07:30 AM2019-12-03T07:30:38+5:302019-12-03T07:30:38+5:30

Happy Birtday Mithali Raj: ICC Ranking, Age, Career Info & Stats, pics, family pic, biography | कभी डांसर बनना चाहती थीं मिताली राज, जानिए किस्मत ने कैसे बना दिया क्रिकेटर

कभी डांसर बनना चाहती थीं मिताली राज, जानिए किस्मत ने कैसे बना दिया क्रिकेटर

googleNewsNext

भारत की स्टार महिला क्रिकेटर मिताली राज का जन्म 3 दिसंबर 1982 को जोधपुर में हुआ था। अपने दमदार खेल और करीब 19 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट सफर में कई मुकाम हासिल कर चुकीं मिताली राज क्रिकेटर बनने से पहले क्लासिकल डांसर थीं और भरतनाट्यम में नाम कमाना चाहती थीं, लेकिन मिताली बचपन में बहुत आलसी थीं, जिसके चलते पिता ने एक्टिव बनाने के लिए डांस के साथ साथ क्रिकेट की ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी। 

कुछ समय बाद मिताली के लिए डांस के साथ-साथ क्रिकेट पर फोकस करना मुश्किल हो गया। उनकी डांस टीचर ने सुझाव दिया कि किसी एक क्षेत्र में ही उन्हें ध्यान देना चाहिए, मिताली ने क्रिकेट को चुन लिया।

सिर्फ 17 साल में मिताली का चयन भारतीय टीम में हो गया। 1999 मै मिताली  ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करते हुए डेब्यू मैच में ही आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 114 रन जड़ दिए।

मिताली राज भारत की एक मात्र महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें उनके 7 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं। हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट में मिताली ने 20 साल पूरे किए हैं।

मिताली ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल मार्च में गुवाहाटी में खेला था, जिसमें उन्होंने 32 गेंदों में 30 रन की नाबाद पारी खेली। मिताली राज ने 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत की कप्तानी की, जिनमें तीन टी20 वर्ल्ड कप-2012 (श्रीलंका), 2014 (बांग्लादेश) और 2016 (भारत) भी शामिल हैं। 

मिताली राज के नाम वनडे क्रिकेट में भी कई वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं। आइए एक नजर डालते हैं उन पर...

1) मिताली राज महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में दुनिया में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। 

2) मिताली राज वनडे में 6000 रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर हैं।

3) मिताली राज 200 वनडे खेलने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर हैं।

4) वह महिला वनडे क्रिकेट में लगातार सात फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाली भी दुनिया की पहली क्रिकेटर हैं।

5) मिताली महिला वनडे में दुनिया में सर्वाधिक अर्धशतक (52*) बनाने वाली खिलाड़ी हैं।

6) वह लगातार सबसे ज्यादा महिला वनडे (109) खेलने वाली क्रिकेटर हैं। 

7) मिताली राज के नाम महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे लंबे समय तक खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 16 जून 1999 को अपना वनडे डेब्यू किया था और 2019 में ही आयरलैंड की क्लेयर शिलिंगटन का 19 साल 195 दिन तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड तोड़ा।

8) मिताली महिला वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक मैचों (126) में कप्तानी करने वाली खिलाड़ी हैं। उनके बाद इंग्लैंड की चार्ली एडवर्ड्स (117) का नंबर है।

9) वनडे में सबसे सफल रन चेज में मिताली राज की औसत (111) सबसे बेहतर है। वह इस मामले में एमएस धोनी (103) और विराट कोहली (96) से भी आगे है।

Open in app