जोंटी रोड्स ने मोहम्मद शमी को बताया टीम के लिए 'महत्वपूर्ण', जूनियर खिलाड़ियों के लिए उदाहरण बनने को कहा

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल के 13वें सत्र का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में तीन स्थलों दुबई, अबु धाबी और शारजाह में किया जा रहा है...

By भाषा | Published: August 31, 2020 04:30 PM2020-08-31T16:30:34+5:302020-08-31T16:30:34+5:30

‘Great to see Shami speed to the ball:’ Jonty Rhodes on Kings XI Punjab seniors setting an example | जोंटी रोड्स ने मोहम्मद शमी को बताया टीम के लिए 'महत्वपूर्ण', जूनियर खिलाड़ियों के लिए उदाहरण बनने को कहा

जोंटी रोड्स ने मोहम्मद शमी को बताया टीम के लिए 'महत्वपूर्ण', जूनियर खिलाड़ियों के लिए उदाहरण बनने को कहा

googleNewsNext

किंग्स इलेवन पंजाब के क्षेत्ररक्षण कोच जोंटी रोड्स का मानना है कि टीम के मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों के लिए यह जरूरी है कि वह आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जूनियर खिलाड़ियों के लिए उदाहरण पेश करें।

रोड्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट वीडियो में कहा, ‘‘ऊर्जा के नजरिए से देखें तो मेरी नजर हमेशा सीनियर खिलाड़ियों पर होती है कि वे अगुआई करें क्योंकि मयंक अग्रवाल, करुण नायर, दीपक हुड्ड जैसे कुछ प्रतिभावान युवा खिलाड़ी हैं जो काफी अच्छे क्षेत्ररक्षक हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मेरी नजर में शमी जैसे खिलाड़ी इस टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि उन पर अधिकतर नजर रहती है और वे काफी सम्मानित हैं, विशेषकर भारतीय क्रिकेट जगत में। अगर वे शीर्ष स्तर स्थापित कर रहे हैं तो फिर युवा खिलाड़ियों के लिए उनके नक्शेकदम पर चलना आसान हो जाता है।’’

किंग्स इलेवन पंजाब की अगुआई भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल करेंगे। रोड्स किंग्स इलेवन पंजाब के साथ पहली बार जुड़े हैं। वह दो साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे हैं। इससे पहले वह मुंबई इंडियन्स के साथ जुड़े थे।

Open in app