ग्लेन मैकग्रा ने किया खुलासा, सचिन और लारा में किसे गेंदबाजी करना था ज्यादा मुश्किल

Glenn McGrath: महान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने खुलासा किया है कि सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा में किसे गेंदबाज करना ज्यादा कठिन था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 29, 2020 01:30 PM2020-02-29T13:30:00+5:302020-02-29T13:35:30+5:30

Glenn McGrath reveals tougher opponent to bowl between Sachin Tendulkar and Brian Lara | ग्लेन मैकग्रा ने किया खुलासा, सचिन और लारा में किसे गेंदबाजी करना था ज्यादा मुश्किल

मैक्ग्रा ने बताया सचिन और लारा में किसे गेंदबाजी करना था ज्यादा मुश्किल

googleNewsNext
Highlightsसचिन और लारा हैं क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में शुमारमैक्ग्राा ने सचिन और लारा दोनों को बताया उतना ही बेहतरीन बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने खुलासा किया है कि महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा में से किसे गेंदबाजी करना ज्यादा मुश्किल था। 

मैक्ग्रा ने सचिन और लारा दोनों को ही उतना ही बेहतरीन बल्लेबाज बताया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लारा की निरंतरता की वजह से उन्होंने विंडीज बल्लेबाज का नाम लिया। मैक्ग्रा ने कहा कि उनके हिसाब से लारा को गेंदबाजी करना कहीं ज्यादा मुश्किल था। 

मैक्ग्रा ने बताया, सचिन-लारा में किसे गेंदबाजी करना था ज्यादा मुश्किल

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में मैक्ग्रा ने पूछे जाने पर कि किस सचिन और लारा में से किस बल्लेबाज को गेंदबाजी करना ज्यादा मुश्किल था इस ऑस्ट्रेलियाई ने कहा, ये ब्रायन (लारा) थे। उन्होंने कभी अपना खेल नहीं बदला। मैंने उन्हें 15 बार आउट किया होगा, लेकिन उन्होंने हमारे खिलाफ बड़े शतक और दोहरे शतक जमाए, जब मैं और वॉर्न दोनों ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे थे।

मैक्ग्रा ने लारा के बारे में कहा, 'जब उनका दिन होता था, तो वह कुछ भी कर सकते थे। सचिन भी उतने ही अच्छे थे, लेकिन ब्रायन में कुछ ऐसा था जब वह बस रन बनाते चले जाते थे और उन्हें गेंदबाजी करना सचिन की तुलना में कहीं अधिक कठिन था। वह ज्यादा निडर थे।'

क्रिकेट इतिहास के महानतम तेज गेंदबाजों में शुमार मैक्ग्रा ने 1993 से 2007 तक करीब 14 साल लंबे टेस्ट करियर में 124 मैचों में 563 विकेट लिए। वह टेस्ट इतिहास में सबसे कामयाब तेज गेंदबाज हैं। इसके अलावा उन्होंने 250 वनडे मैचों में 381 विकेट भी लिए। वह तीन बार वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे।

Open in app