गंभीर की बेटी ने किया यो-यो टेस्ट 'पास', वीडियो शेयर कर युवराज, सचिन और भज्जी से पूछा ये सवाल

बीसीसीआई ने पिछले साल यो-यो टेस्ट को टीम में चयन के लिए जरूर किया था। उस समय युवराज के साथ-साथ सुरेश रैना भी टेस्ट में फेल हुए थे।

By विनीत कुमार | Published: July 22, 2018 04:07 PM2018-07-22T16:07:05+5:302018-07-22T16:11:01+5:30

gautam gambhir tweet her daughter video says aazeen cleared yo yo test tagging sachin yuvraj and harbhajan | गंभीर की बेटी ने किया यो-यो टेस्ट 'पास', वीडियो शेयर कर युवराज, सचिन और भज्जी से पूछा ये सवाल

Gautam Gambhir

googleNewsNext

नई दिल्ली, 22 जुलाई: टीम इंडिया में चयन के लिए यो-यो टेस्ट जरूरी है और इसे लेकर कई बार बहस होती रही है। पिछले ही महीने आईपीएल के बाद जब अंबाती रायुडू और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे से पहले यो-यो टेस्ट में फेल हुए तो काफी बातें हुईं। ऐसे ही मोहम्मद शमी भी यो-यो टेस्ट पास करने में असफल रहे थे। इन सबके बीच सचिन तेंदुलकर ने भी केवल यो-यो टेस्ट को प्राथमिकता नहीं बनाने की बात की। यो-यो टेस्ट को लेकर जारी बहस के बीच गौतम गंभीर ने एक दिलचस्प ट्वीट किया है।

गंभीर ने अपनी बेटी आजीन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि उनकी बेटी ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है। साथ ही उन्होंने हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर को भी टैग किया है। गंभीर ने लिखा, 'ऐसा लगता है कि मेरी बड़ी बेटी आजीन ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है। आप क्या सोचते हैं युवी, हरभजन और सचिन?'

यह भी पढ़ें- भुवनेश्वर नहीं थे फिट तो क्यों खेले तीसरे वनडे में? बीसीसीआई के सहयोगी स्टाफ सवालों के घेरे में


बता दें कि सचिन ने हाल में कहा कि राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए केवल यो-यो टेस्ट एकमात्र मानदंड नहीं होना चाहिए। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार सचिन ने कहा, 'मैंने यो-यो टेस्ट नहीं दिया है। हम पास एक बीप टेस्ट था जो इससे मिलता-जुलता था। हालांकि, केवल एक ये मानदंड नहीं होना चाहिए। फिटनेस के साथ-साथ खिलाड़ियों की क्षमता भी देखी जानी चाहिए।'

बीसीसीआई ने पिछले साल यो-यो टेस्ट को टीम में चयन के लिए जरूर किया था। उस समय युवराज के साथ-साथ सुरेश रैना भी टेस्ट में फेल हुए थे। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर को भी एक कोशिश के बाद दूसरी बार में इस पास करने में सफल रहे थे।

यह भी पढ़ें- रिद्धिमान साहा की चोट मामले में एनसीए के फिजियो सवालों के घेरे में, भुवनेश्वर-केदार जाधव की भी चोट बिगाड़ने का आरोप

Open in app