गौतम गंभीर ने धोनी के फॉर्म और टीम इंडिया में उनके भविष्य पर कही ये बड़ी बात

इंग्लैंड दौरे पर अपना इंटरनेशनल टेस्ट करियर शुरू करने वाले पंत वनडे और टी20 मैचों में भी अपनी छाप छोड़ सकते हैं।

By विनीत कुमार | Published: October 12, 2018 03:19 PM2018-10-12T15:19:09+5:302018-10-12T15:19:09+5:30

gautam gambhir take on ms dhoni future and current form in team india | गौतम गंभीर ने धोनी के फॉर्म और टीम इंडिया में उनके भविष्य पर कही ये बड़ी बात

गौतम गंभीर (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के लिए ऋषभ पंत को चुने जाने पर एमएस धोनी के भविष्य को लेकर हो रही चर्चाओं के बीच गौतम गंभीर ने बड़ी बात कही है। हालांकि, मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद पहले ही साफ कर चुके हैं कि अब भी धोनी ने सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए भारतीय टीम में नंबर-1 पसंद हैं लेकिन साथ ही पंत के प्रदर्शन पर करीब से नजर रखी जाएगी।

अगले साल टीम इंडिया को इंग्लैंड में वर्ल्ड कप खेलना है और इस कारण भी धोनी के हालिया फॉर्म और प्रदर्शन को लेकर काफी बातें हो रही हैं। इन सबके बीच गौतम गंभीर ने विश्वास जताया है कि धोनी के पास अब भी प्रदर्शन करने की क्षमता है।

टाइम्स नाउ के अनुसार गंभीर ने कहा, 'प्रदर्शन एकमात्र मानक है। अगर आप प्रदर्शन नहीं करते हैं तो टीम में नहीं बने रह सकते। उम्र मायने नहीं रखता। मुझे भरोसा है कि धोनी जरूर प्रदर्शन कर अपने आलोचकों को गलत साबित करना चाहते होंगे।' 

इंग्लैंड दौरे पर अपना इंटरनेशनल टेस्ट करियर शुरू करने वाले पंत वनडे और टी20 मैचों में भी अपनी छाप छोड़ सकते हैं। इंग्लैंड दौरे पर नॉटिंघम टेस्ट में पंत का प्रदर्शन प्रभावी रहा था। ऐसे भी वनडे में टीम इंडिया का मध्यक्रम अभी स्थिर नहीं है। ऐसे में पंत बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

एमएसके प्रसाद ने टीम के चयन के बाद यह साफ किया था, 'यह बड़ा सवाल नहीं है कि हमारा नंबर-1 विकेटकीपर कौन है। हमने दूसरे विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक को जगह दी थी और अब हम ऋषभ पंत को मौका दे रहे हैं। सही समय पर हम ये फैसला कर सकेंगे कि कौन इन दोनों में सर्वश्रेष्ठ हैं।' 

Open in app