रवि शास्त्री के 'सर्वश्रेष्ठ टीम' वाले बयान पर भड़के गंभीर, कहा, 'उन्होंने खुद कुछ हासिल नहीं किया इसलिए दिया बचकाना बयान'

Gautam Gambhir: बाएं हाथ के पूर्व स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कोच रवि शास्त्री की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि उन्होंने खुद क्या हासिल किया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 14, 2018 05:47 PM2018-12-14T17:47:31+5:302018-12-14T17:47:31+5:30

Gautam Gambhir slams Ravi Shastri over best travelling team comment | रवि शास्त्री के 'सर्वश्रेष्ठ टीम' वाले बयान पर भड़के गंभीर, कहा, 'उन्होंने खुद कुछ हासिल नहीं किया इसलिए दिया बचकाना बयान'

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री के बयान पर भड़के गौतम गंभीर

googleNewsNext
Highlightsगंभीर ने की रवि शास्त्री के कोहली की टीम को सर्वश्रेष्ठ बताने की आलोचनाशास्त्री ने कहा था, 'कोहली ऐंड कंपनी 15-20 सालों में विदेश जाने वाली सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम है'गंभीर ने कहा, 'शास्त्री ने खुद क्या हासिल किया है, ये बयान बचकाना है'

भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री द्वारा वर्तमान टीम को पिछले 15-20 सालों के दौरान विदेशी दौरों पर जाने वाले 'सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम' वाले बयान पर तीखी आलोचना की है। शास्त्री ने इंग्लैंड दौरे के दौरान विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को विदेशी दौरों पर जाने वाले पिछले 15-20 सालों की सर्वश्रेष्ठ टीम करार दिया था।

शास्त्री के इस बयान पर गंभीर ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए पूछा कि उनकी खुद की उपलब्धियां क्या रही हैं। गंभीर ने Cricketnext को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि जिन लोगों ने कुछ नहीं जीता होता वही इस तरह के बयान देते हैं। मैं नहीं जानता कि शास्त्री ने सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के अलावा अपने जीवन में क्या हासिल किया है।' 

हाल ही में संन्यास लेने वाले बाएं हाथ के इस स्टार बल्लेबाज ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वह किसी विदेशी सीरीज जीत का हिस्सा थे। अगर आपने खुद कुछ नहीं जीता है, तो आप इस तरह के बयान देते हैं। मुझे यकीन है कि लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया होगा। मुझे पक्का पता है कि उन्होंने पर्याप्त क्रिकेट नहीं देखी है। अगर उन्होंने पर्याप्त क्रिकेट देखी होती, तो वह इस तरह के बयान नहीं देते।' 

गंभीर ने कहा, 'ये बहुत बचकाना था। यहां तक कि अगर आप 4-1 से भी जीते हों तब भी आप ये नहीं कहते कि ये विदेश जाने वाली सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम है। आप तब भी विनम्र रहेंगे और कहेंगे हम इसे स्वीकार करते हैं, हम आगे बढ़ना चाहते हैं, हम और सुधार करना चाहते हैं। आप ये नहीं कहेंगे कि ये विदेशी दौरों पर जाने वाली सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम है। ये बचकाना है। मुझे पता है कि लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया होगा। मुझे अन्य लोगों का नहीं पता लेकिन मैंने इसे गंभीरता से नहीं लिया क्योंकि ये बहुत ही अपरिक्व बयान था।'

रवि शास्त्री के इस बयान से कई महान भारतीय खिलाड़ियों सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के साथ-साथ फैंस ने भी असहमित जताई थी।

Open in app