गौतम गंभीर ने भीख मांग रहे पूर्व सैनिक की तस्वीर शेयर कर रक्षा मंत्रालय से मांगी मदद, मिला ये जवाब

गौतम गंभीर को इसी साल गणतंत्र दिवस के मौके पर पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया था।

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 3, 2019 08:44 AM2019-02-03T08:44:59+5:302019-02-03T08:44:59+5:30

gautam gambhir shares photo of army veteran begging in delhi asks help from defence ministry | गौतम गंभीर ने भीख मांग रहे पूर्व सैनिक की तस्वीर शेयर कर रक्षा मंत्रालय से मांगी मदद, मिला ये जवाब

गौतम गंभीर (फाइल फोटो)

googleNewsNext

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दिल्ली के कनॉट प्लेस में भीख मांगते एक शख्स को देखने के बाद रक्षा मंत्रालय से उनकी मदद का अनुरोध किया है। दरअसल, इस शख्स ने युद्ध लड़ चुके एक पूर्व सैनिक होने का दावा किया है। 

गंभीर ने उस शख्स की तस्वीर ट्विटर पर डाली और कहा कि उन्हें 'तकनीकी कारणों' के चलते थलसेना से सहयोग नहीं मिला। गंभीर ने ट्वीट किया, 'वह श्री पीतंबरन हैं, जिन्होंने 1965 और 1971 का युद्ध लड़ा था। इसे उनके पहचान-पत्र से जांचा जा सकता है। उनका दावा है कि तकनीकी कारणों से उन्हें थलसेना से समर्थन नहीं मिल सका।' 

वहीं, रक्षा मंत्रालय ने यकीन दिलाया कि जल्द ही समुचित कदम उठाया जाएगा। रक्षा प्रवक्ता ने ट्वीट किया, 'हम आपकी ओर से जाहिर की गई चिंता समझते हैं और यकीन दिलाते हैं कि शीघ्र और पूरा जवाब दिया जाएगा।'

इसके बाद गंभीर ने अपने पुराने ट्वीट को हटाते हुए एक और ट्वीट किया और बताया कि उन्हें जानकारी दी गई है कि किस तरह भारतीय सेना ने पीतंबरन का ख्याल रखा है। गंभीर ने लिखा, 'शुक्रिया मुझे बताने के लिए आपने मिस्टर पितंबरन का ख्याल रखा है। उनके हिप रिप्लेसमेंट से लेकर राज्य सैनिक बोर्ड से मिलने वाले मासिक मदद तक, उन्होंने हर तरह से ख्याल रखा है। शुक्रिया।' 


 बता दें कि 2007 में टी20 और 2011 में टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले गंभीर को इसी साल गणतंत्र दिवस के मौके पर पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया था। पिछले साल दिसंबर में गंभीर ने क्रिकेट से सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी।

(भाषा इनपुट)

Open in app