गंभीर ने दी पंड्या-केएल राहुल के वर्ल्ड कप खेलने को लेकर 'चौंकाने' वाली राय, बताया कौन ले सकता है हार्दिक की जगह

Hardik Pandya and KL Rahul: हार्दिक पंड्या और केएल राहुल के वर्ल्ड कप 2019 टीम का हिस्सा होने को लेकर गौतम गंभीर ने चौंकाने वाली राय दी है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 23, 2019 07:00 PM2019-01-23T19:00:41+5:302019-01-23T19:00:41+5:30

Gautam Gambhir gives his opinion on Hardik Pandya and KL Rahul World Cup possibility | गंभीर ने दी पंड्या-केएल राहुल के वर्ल्ड कप खेलने को लेकर 'चौंकाने' वाली राय, बताया कौन ले सकता है हार्दिक की जगह

गंभीर ने कहा है कि केएल राहुल के टीम में न होने से बहुत फर्क नहीं पड़ेगा

googleNewsNext

हार्दिक पंड्या और केएल राहुल का भविष्य बीसीसीआई द्वारा उन्हें क्रिकेट संबंधित गतिविधियों से निलंबित किए जाने के बाद से अधर में लटका है। बोर्ड ने एक टीवी शो कॉफी विद करण में इन दोनों क्रिकेटरों द्वारा कई गई अनुचित टिप्पणियों को लेकर हुए विरोध के बाद इन्हें 11 जनवरी को निलंबित कर दिया था। इससे ये दोनों ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दौरे से भी बाहर हो गए।

कई पूर्व क्रिकेटरों ने इन दोनों क्रिकेटरों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने पंड्या और राहुल के भविष्य और इन दोनों के 2019 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर अपनी राय जाहिर की है। 

गंभीर ने ESPN Cricinfo को दिए इंटरव्यू में कहा कि केएल राहुल के नहीं होने से भारतीय टीम पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा और उनकी जगह लेने के लिए अंबाती रायुडू मौजूद हैं। 

गंभीर ने कहा, 'एक आदमी कुछ नहीं बदलता है। मुख्य टीम फिर भी वही रहती है। केएल राहुल उनके प्लेइंग इलेवन में भी नहीं शामिल थे क्योंकि हमारे पास रायुडू थे जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था, इसलिए वह वनडे टीम में राहुल से पहले जगह पाने के हकदार थे।'

वहीं हार्दिक पंड्या की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में विजय शंकर को ऑलराउंडर के तौर पर शामिल किया गया है। लेकिन गंभीर का मानना है कि इस भूमिका में रवींद्र जडेजा सबसे फिट बैठते हैं।

2011 वर्ल्ड में भारत की जीत के हीरो रहे गंभीर ने कहा, 'हां हार्दिक पंड्या (अंतर पैदा कर सकते थे), लेकिन आपने उनकी जगह रवींद्र जडेजा को उतारा है, जो भी एक ऑलराउंडर हैं। हमारे पास वर्ल्ड कप से पहले 10 वनडे ही बाकी हैं? इसलिए हमें निरंतरता बनाए रखनी चाहिए और उन लोगों को इन 10 मैचों में मौका देना चाहिए जो वर्ल्ड कप का पहला मैच खेलने जा रहे हैं।'

Open in app