टी20 क्रिकेट को चार पारियों में बांटने के विचार को गौतम गंभीर-ब्रेट ली ने किया खारिज, कहा- वनडे के लिए है बेस्ट ऑप्शन

टी20 क्रिकेट में नयापन लाने की कवायद के तहत हाल ही में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को चार पारियों में बांटने को लेकर चर्चा चल रही थी।

By भाषा | Published: May 4, 2020 08:09 PM2020-05-04T20:09:11+5:302020-05-04T20:17:07+5:30

Gautam Gambhir and Brett Lee not in favour of T20s being split into 4 innings after Big Bash League called it an interesting idea | टी20 क्रिकेट को चार पारियों में बांटने के विचार को गौतम गंभीर-ब्रेट ली ने किया खारिज, कहा- वनडे के लिए है बेस्ट ऑप्शन

टी20 क्रिकेट को चार पारियों में बांटने के विचार को गौतम गंभीर-ब्रेट ली ने किया खारिज। (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsगंभीर और ब्रेट ली ने टी20 मैचों को चार पारियों में बांटने के विचार को खारिज कर दिया है।गंभीर ने कहा कि सचिन ने सुझाव दिया था कि 50 ओवर के क्रिकेट में ऐसा किया जा सकता है।

नई दिल्ली। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने टी20 मैचों को चार पारियों में बांटने के विचार को खारिज कर दिया है। क्रिकेट में नयापन लाने की कवायद के तहत हाल में टी20 मैचों को चार पारियों में बांटने को लेकर चर्चा चल रही थी।

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ पर कहा, ‘‘मैं इसमें अधिक विश्वास नहीं करता कि टी20 क्रिकेट को दो पारियों में बांटना चाहिए। मुझे लगता है कि सचिन तेंदुलकर ने सुझाव दिया था कि 50 ओवर के क्रिकेट में ऐसा किया जा सकता है जो काफी समझदारी भरा लगता है क्योंकि आपको 25 ओवर (दोनों बार) मिलेंगे।’’

क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज गति से गेंदबाजी करने वालों में से एक ली ने कहा कि वह कुछ चीजों को पारंपरिक ही चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं टी20 क्रिकेट का समर्थक हूं, फिर यह चाहे इंडियन प्रीमियर लीग हो या बिग बैश, लोगों को खेल तक लाने के लिए कुछ रोमांचक होना चाहिए।’’

ली ने कहा, ‘‘लेकिन जब बात क्रिकेट की आती है तो आप कुछ चीजों को पारंपरिक रखना चाहते हैं और मुझे लगता है कि चार पारियां काफी अधिक होंगी।’’ एक दिवसीय मैच को चार पारियों में बांटने के बारे में गंभीर ने कहा, ‘‘इससे संभवत: टॉस की अहमियत कम हो जाएगी क्योंकि कुछ परिस्थितियों में टॉस बड़ी भूमिका निभाता है और मैं इसके पक्ष में हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन टी20 में नहीं, यह बेहद छोटा प्रारूप है। इसको 10 ओवर की दो पारियों में बांटने से यह काफी छोटा हो जाएगा।’’

Open in app