टी20 विश्व कप 2021: 16 टीमों के आईसीसी क्वालिफायर से चार देश करेंगे क्वालिफाई, जानें कब होगा टूर्नामेंट का आयोजन

11 क्षेत्रीय क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट पांच आईसीसी क्षेत्रों (अफ्रीका, अमेरिका, एशिया, पूर्व एशिया पैसिफिक और यूरोप) में कराए जाएंगे।

By भाषा | Published: January 23, 2020 06:32 PM2020-01-23T18:32:01+5:302020-01-23T18:32:01+5:30

Four countries to qualify for T20 World Cup 2021 from 16-team ICC Qualifier | टी20 विश्व कप 2021: 16 टीमों के आईसीसी क्वालिफायर से चार देश करेंगे क्वालिफाई, जानें कब होगा टूर्नामेंट का आयोजन

टी20 विश्व कप 2021: 16 टीमों के आईसीसी क्वालिफायर से चार देश करेंगे क्वालिफाई, जानें कब होगा टूर्नामेंट का आयोजन

googleNewsNext
Highlightsभारत में 2021 में होने वाले आईसीसी विश्व टी20 के लिए 16 टीमों में से चार देश क्वालिफाई करके पहुंचेंगे।यह टूर्नामेंट आठ टीमों की चैम्पियंस ट्रॉफी वनडे प्रतियोगिता की जगह लेगा, जिसका आयोजन इंग्लैंड में 2017 में किया गया था।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को पुष्टि की कि भारत में 2021 में होने वाले आईसीसी विश्व टी20 के लिए 16 टीमों में से चार देश क्वालिफाई करके पहुंचेंगे। यह टूर्नामेंट आठ टीमों की चैम्पियंस ट्रॉफी वनडे प्रतियोगिता की जगह लेगा, जिसका आयोजन इंग्लैंड में 2017 में किया गया था।

आईसीसी मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, 11 क्षेत्रीय क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट पांच आईसीसी क्षेत्रों (अफ्रीका, अमेरिका, एशिया, पूर्व एशिया पैसिफिक और यूरोप) में कराए जाएंगे, जिसमें से आठ टीमें दो वैश्विक क्वालिफाइंग प्रतियोगिताओं में से एक में जगह बनाएंगी। साथ ही टी20 विश्व कप 2020 की निचले स्थान पर रहने वाली चार टीमें क्षेत्रीय क्वालिफायर में जुड़ जाएंगी।

इनके साथ एक जनवरी 2020 तक 13वीं से 16वीं रैंकिंग की टीमें भी इस वैश्विक क्वालिफाइंग प्रतियोगिता में शामिल हो जाएंगी। ये चार टीमें जिम्बाब्वे, नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात और हॉन्गकॉन्ग हैं। इसका मतलब है कि चार टी20 विश्व कप स्थान के लिए 16 टीमें दो वैश्विक क्वालिफायर में भाग लेंगी, जिसमें से प्रत्येक में से दो शीर्ष टीमें 2021 में होने वाले मुख्य टूर्नामेंट में पहुंचेंगी।

बारह टीमें जो ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 विश्व कप 2020 के दूसरे दौर में जगह बनाएंगी, वे अगले साल होने वाली इस प्रतियोगिता में स्वत: ही प्रवेश कर लेंगी।

Open in app