पीसीबी उठा सकता है बड़ा कदम, सकलैन मुश्ताक को मिलने जा रहा अहम पद

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच या सलाहकार रह चुके हैं...

By भाषा | Published: May 25, 2020 08:16 AM2020-05-25T08:16:22+5:302020-05-25T08:16:22+5:30

Former spinner Saqlain Mushtaq set for another coaching role | पीसीबी उठा सकता है बड़ा कदम, सकलैन मुश्ताक को मिलने जा रहा अहम पद

पीसीबी उठा सकता है बड़ा कदम, सकलैन मुश्ताक को मिलने जा रहा अहम पद

googleNewsNext

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक को लाहौर स्थित हाई परफॉर्मेंस केंद्र में कोच पद पर नियुक्त कर सकता है। पीसीबी के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार सकलैन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिये हाई परफॉर्मेंस कोच बनने के लिये तैयार हो गये हैं।

सूत्रों ने कहा, ‘‘सकलैन जल्द ही हाई परफॉर्मेंस सेंटर से जुड़ेंगे क्योंकि पीसीबी ने नदीम खान को हाई परफॉर्मेंस निदेशक नियुक्त करके इस केंद्र में बदलाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है।’’

सकलैन इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच या सलाहकार रह चुके हैं। उन्होंने पिछले साल पाकिस्तान ए टीम के मुख्य कोच पद के लिये भी आवेदन किया था लेकिन तब एक अन्य पूर्व क्रिकेटर एजाज अहमद को उन पर प्राथमिकता दी गयी थी।

Open in app