पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों ने लुंगी एंगिडी के ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ आंदोलन का समर्थन करने की आलोचना की

Lungi Ngidi: पैट सिमकॉक्स और बोएटा डिप्पेनार जैसे पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों ने लुंगी एंगीडी के देश में चल रहे ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के समर्थन के लिए आलोचना की है

By भाषा | Published: July 9, 2020 10:00 PM2020-07-09T22:00:53+5:302020-07-09T22:00:53+5:30

Former South Africa cricketers criticise Lungi Ngidi Black Lives Matter stance | पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों ने लुंगी एंगिडी के ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ आंदोलन का समर्थन करने की आलोचना की

लंगी एंगीडी द्वारा ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन के समर्थन की पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों ने की आलोचना (Twitter)

googleNewsNext

जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर पैट सिमकॉक्स और बोएटा डिप्पेनार ने ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन का समर्थन करने वाले लुंगी एंगिडी की आलोचना करते हुए कहा है कि उन्हें देश में श्वेत किसानों पर हो रहे हमलों के खिलाफ भी बोलना चाहिये।

एंगिडी ने कहा था कि नस्लवाद के मसले को गंभीरता से लेने की जरूरत है और वह भी इस आंदोलन के समर्थन में हैं। पूर्व विकेटकीपर रूडी स्टेन ने इसकी आलोचना करते हुए अपने फेसबुक पेज पर लिखा ,‘‘मेरा मानना है कि दक्षिण अफ्रीकियों को नस्लवाद के खिलाफ खड़े होना चाहिये लेकिन जिस तरह से श्वेत किसानों की अनदेखी हो रही है और उन्हें मारा जा रहा है, ब्लैक लाइव्स मैटर को मेरा वोट नहीं जाता।’’

सभी की जिंदगी मायने रखती है: ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन पर डिप्पेनार

वहीं डिप्पेनार ने कहा, ‘‘मुझे डर है कि ब्लैक लाइव्स मैटर महज एक वामपंथी राजनीतिक आंदोलन बनकर रह जायेगा। सभी की जिंदगी मायने रखती है।’’

सिमकॉक्स ने कहा ,‘‘यह बकवास है। वह निजी तौर पर जो चाहे कहें लेकिन समूचे दक्षिण अफ्रीका को इसमें शामिल नहीं करें।’’ 

Open in app