पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जीः खेल जगत ने किया याद, सचिन और कोहली बोले-निधन सुनकर दुख हुआ, राष्ट्र ने शानदार नेता खोया

प्रणब दा से मेरे पुराने संबंध थे, जब मैं नौजवान था और फुल टाइम राजनीति में भी नहीं आया था, तब से उन्होंने मेरा मार्गदर्शन किया है। 1979 में उन्होंने मुझे चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया। उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं : कमलनाथ, म.प्र. पूर्व CM

By भाषा | Published: August 31, 2020 09:37 PM2020-08-31T21:37:23+5:302020-08-31T21:37:23+5:30

Former President Pranab Mukherjee Sports world remembers Sachin and Kohli sad death nation lost brilliant leader | पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जीः खेल जगत ने किया याद, सचिन और कोहली बोले-निधन सुनकर दुख हुआ, राष्ट्र ने शानदार नेता खोया

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘ पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। (file photo)

googleNewsNext
Highlightsदेश के 13वें राष्ट्रपति रहे मुखर्जी का आज यहां एक सैन्य अस्पताल में निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे।परिवार में दो बेटे और एक बेटी है। वह 2012 से 2017 तक देश के सर्वोच्च पद पर काबिज रहे थे।चिकित्सकों ने बताया कि सोमवार शाम साढ़े चार बजे दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।

नई दिल्लीः दिग्गज सचिन तेंदुलकर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में खेल बिरादरी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर सोमवार को शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्र ने एक महान नेता को खो दिया, जिनसे सब प्यार करते थे। देश के 13वें राष्ट्रपति रहे मुखर्जी का आज यहां एक सैन्य अस्पताल में निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे।

उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी है। वह 2012 से 2017 तक देश के सर्वोच्च पद पर काबिज रहे थे। इससे पहले वह सात बार सांसद और कई बार केन्द्रीय मंत्री भी रहे थे। पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी को दिल्ली छावनी स्थित अस्पताल में 10 अगस्त को भर्ती कराया गया था और उसी दिन उनके मस्तिष्क में जमे खून के थक्के को हटाने के लिए उनकी सर्जरी की गई थी। वह कोविड-19 से भी संक्रमित मिले थे। चिकित्सकों ने बताया कि सोमवार शाम साढ़े चार बजे दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘ पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। उन्होंने कई दशकों तक भारत की सेवा की। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले।’’ कोहली ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ राष्ट्र ने एक शानदार नेता खो दिया। श्री प्रणब मुखर्जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है।’’ भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि मुखर्जी भारतीय राजनीति के ऐसे दिग्गज थे, जिन से सभी प्यार करते थे।

गंभीर ने कहा, ‘‘ पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। वह उस श्रेणी के नेता थे जिनका सब सम्मान और प्यार करते थे। ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को शक्ति दे । राष्ट्र उनके महान योगदान को हमेशा याद रखेगा।’’ बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने भी मुखर्जी के निधन पर शोक जताया।

सीएबी ने अपने संदेश में कहा, ‘‘ शानदार प्रशासक और खुद में राजनीति की एक संस्था के अलावा श्री मुखर्जी को खेलों से भी लगाव था। जब वह रक्षा मंत्री थे तब सीएबी को उनका समर्थन और संरक्षण मिला था। उनके निधन से सीएबी में सभी आहत है।’’ भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले और टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी दिवंगत आत्मा के प्रति सम्मान प्रकट किया। कुंबले ने ट्वीट किया,‘‘ श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर हार्दिक संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले।’’

रहाणे ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुःख हुआ। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले।’’ भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और मौजूदा टेस्ट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने भी मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी। सहवाग ने ट्वीट किया, ‘‘ श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदना। ओम शांति ।’’ इशांत शर्मा ने लिखा, ‘‘ हमारे पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन से गहरा दुख हुआ। वह एक महान नेता थे और उन्होंने देश की कई तरह से सेवा की। उनके दोस्तों और परिवार के प्रति मेरी संवेदना है।’’

इन क्रिकेटरों के अलावा ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, पहलवान सुशील कुमार, पहलवान गीता फोगाट ने भी मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया। साइना ने लिखा, ‘‘पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ।’’

सुशील ने कहा, ‘‘ भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी के निधन से दुख हुआ। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। भारत ने आज एक महान नेता को खो दिया।’’ गीता ने लिखा, ‘‘हमारे पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन से गहरा दुख हुआ। दोस्तों और एक परिवार के प्रति गहरी संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले।’’ 

Open in app