पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने सहवाग को दी चेतावनी, कहा- खबरदार, हमारे लेजेंड्स के खिलाफ बकवास ना करें

सहवाग ने कुछ दिन पहले कहा था कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी क्रिकेट एक्सपर्ट के रूप में भारतीय बाजार में प्रवेश करना चाहते हैं।

By सुमित राय | Published: January 29, 2020 10:46 AM2020-01-29T10:46:16+5:302020-01-29T10:55:28+5:30

Former Pakistan pacer Rana Naved-ul-Hasan warns Virender Sehwag, Says- Khabardar, humare legends ke khilaf aisi bakwas mat kare | पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने सहवाग को दी चेतावनी, कहा- खबरदार, हमारे लेजेंड्स के खिलाफ बकवास ना करें

राणा नावेद उल हसन ने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर कर वीरेंद्र सहवाग को चेतावनी दी है।

googleNewsNext
Highlightsराणा नावेद उल हसन ने सहवाग पर पूर्व पाक क्रिकेटर्स के खिलाफ टिप्पणी करने का आरोप लगाया है।राणा ने सहवाग को पाकिस्तानी दिग्गजों के बारे में बोलते हुए अधिक सावधान रहने के लिए कहा है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज राणा नावेद उल हसन ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स के खिलाफ टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने सहवाग को पाकिस्तानी दिग्गजों के बारे में बोलते हुए अधिक सावधान रहने के लिए कहा है।

दरअसल, सहवाग ने कुछ दिन पहले कहा था कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी क्रिकेट एक्सपर्ट के रूप में भारतीय बाजार में प्रवेश करना चाहते हैं, इसलिए वे हमेशा भारतीय टीम और पूर्व भारतीय खिलाड़ियो की तारीफ करते हैं।

सहवाग के इस बयान पर राणा नावेद ने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर कर चेतावनी दी है। राणा ने वीडियो में कहा, '2 साल पहले भी आपने यह बयान दिया था और हमने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन अब हम आपको जवाब देने के लिए मजबूर हैं।'

राणा ने आगे कहा, 'खबरदार अगर हमारे लेजेंड प्लेयर्स के खिलाफ आपने एक लफ्ज भी गलत बोला। हम अपने सीनियर खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं। हमारे लेजेंड के खिलाफ ऐसी बकवास ना करें। किसी चैनल पर बैठने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ हर दूसरे या तीसरे महीने बयान ना दिया करें।'

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंजबाज शोएब अख्तर ने भी वीरेंद्र सहवाग पर निशाना साधा था और कहा था, 'मेरे पास आपके सिर पर जितने बाल हैं, उससे ज्यादा माल (पैसा) है।  मैं इसे मजाकिया तरीके से कह रहा हूं, कृपया इसे मजाक की तरह लीजिए। वीरू ये एक मजाक है, इसे मजाक ही रखते हैं।'

Open in app