फिर से शर्मसार हुआ पाकिस्तान, स्पॉट फिक्सिंग में दोषी पाया गया ये क्रिकेटर

जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि 2016 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी फिक्सिंग का प्रयास किया गया था जबकि पीएसएल 2017 में मैच फिक्स किए गए।

By भाषा | Published: December 10, 2019 10:42 AM2019-12-10T10:42:37+5:302019-12-10T10:42:37+5:30

Former Pakistan cricketer Nasir Jamshed admits involvement in PSL spot-fixing scandal | फिर से शर्मसार हुआ पाकिस्तान, स्पॉट फिक्सिंग में दोषी पाया गया ये क्रिकेटर

फिर से शर्मसार हुआ पाकिस्तान, स्पॉट फिक्सिंग में दोषी पाया गया ये क्रिकेटर

googleNewsNext

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज नासिर जमशेद को टी20 स्पॉट फिक्सिंग मामले में साथी क्रिकेटरों को रिश्वत देने की साजिश में शामिल होने का दोषी पाया गया है। दो अन्य व्यक्तियों युसूफ अनवर और मोहम्मद एजाज ने पीएसएल खिलाड़ियों को रिश्वत की पेशकश की बात कबूल की है। तीनों की सजा फरवरी में तय की जाएगी।

जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि 2016 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी फिक्सिंग का प्रयास किया गया था जबकि पीएसएल 2017 में मैच फिक्स किए गए। दोनों मामलों में इस सलामी बल्लेबाज ने एक ओवर की पहली दो गेंदों पर रन नहीं बनाये जिसके बदले में उसे पैसे दिये गए।

जमशेद ने पीएसएल में नौ फरवरी को इस्लामाबाद युनाइटेड और पेशावर जल्मी के बीच दुबई में खेले गए मैच में खिलाड़ियों को फिक्सिंग के लिये उकसाया था। जमशेद ने पाकिस्तान के लिये टेस्ट, वनडे और टी20 मैच खेले हैं।

Open in app