न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज जॉन एफ रीड का निधन

न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। जॉन एफ रीड ने यह उपलब्धि मात्र 20वीं पारी में हासिल की थी।

By भाषा | Published: December 29, 2020 02:22 PM2020-12-29T14:22:02+5:302020-12-29T20:04:17+5:30

Former New Zealand Test batsman John F. Reid dies | न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज जॉन एफ रीड का निधन

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने मंगलवार को उनके निधन की पुष्टि की।

googleNewsNext
Highlightsरीड ने 1979 से 1986 के बीच अपने टेस्ट करियर में 46 के औसत से 1,296 रन बनाए।रीड ने नवंबर 1985 को ब्रिसबेन के गाबा मैदान में 108 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड की पारी और 41 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

वेलिंगटनः न्यूजीलैंड के लिए 19 टेस्ट में छह शतक जड़ने वाले जॉन एफ रीड का निधन हो गया है। वह 64 बरस के थे।

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने मंगलवार को उनके निधन की पुष्टि की। वह लंबे समय से बीमार थे।

रीड ने नवंबर 1985 को ब्रिसबेन के गाबा मैदान में 108 रन की पारी खेलकर आस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड की पारी और 41 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

बायें हाथ के बल्लेबाज रीड ने मार्टिन क्रो (188) के साथ तीसरे विकेट के लिए उस समय के रिकॉर्ड 225 रन की साझेदारी की थी जिससे न्यूजीलैंड ने अपनी एकमात्र पारी में सात विकेट पर 553 रन बनाए थे।

रिचर्ड हैडली ने आस्ट्रेलिया की पहली पारी में 52 रन पर नौ और दूसरी पारी में 71 रन पर छह विकेट चटकाकर न्यूजीलैंड की जीत सुनिश्चित की।

रीड ने 1979 से 1986 के बीच अपने टेस्ट करियर में 46 के औसत से 1,296 रन बनाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app