पूर्व भारतीय गेंदबाज का रोहित को टी20 टीम की कमान देने का सुझाव, 'कहा, 'विराट के जीवन से तनाव कम कीजिए'

Atul Wassan: पूर्व भारतीय पेसर अतुल वासन ने कहा है कि विराट कोहली के ऊपर तीनों फॉर्मेट में कप्तानी का भार कम करने के लिए रोहित को बनाया जा सकता है टी20 का कप्तान

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 24, 2020 11:01 AM2020-05-24T11:01:10+5:302020-05-24T11:02:29+5:30

Former India pacer Atul Wassan says Rohit Sharma should be captain in T20Is | पूर्व भारतीय गेंदबाज का रोहित को टी20 टीम की कमान देने का सुझाव, 'कहा, 'विराट के जीवन से तनाव कम कीजिए'

अतुल वासन का मानना है कि टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा को दी जा सकती है (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsरोहित शर्मा ने हमें दिखाया है कि वह एक स्वाभाविक नेतृत्वकर्ता हैं: अतुल वासनवह सामने से नेतृत्व करते हैं। मुंबई इंडियंस के साथ भी उन्होंने यही किया है: वासन

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन का मानना है कि टीम इंडिया को हर फॉर्मेट के लिए अलग कप्तान रखने पर विचार करना चाहिए क्योंकि तीनों फॉर्मेट में एक ही खिलाड़ी को कप्तानी देने से उस पर भार बढ़ जाएगा। विराट कोहली वर्तमान में टीम इंडिया की टेस्ट, वनडे और टी20 में कप्तानी करते हैं। 

साथ ही वह आईपीएल मे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी भी करते हैं। जब भी कोहली ने इंटरनेशनल सेवाओं से विश्राम लिया, तो उनकी जगह रोहित शर्मा ने ही कमान संभाली और उन्होंने कप्तानी करते हुए अच्छे नतीजे दिए।

अतुल वासन ने कहा, टी20 में रोहित को बनाया जा सकता है कप्तान

रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम अब तक चार आईपीएल खिताब जीत चुकी है जो इस टी20 लीग के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा जीती गई सर्वाधिक ट्रॉफी है। अतुल वासन का मानना है कि रोहित शर्मा को टी20 टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए एक इंटरव्यू में वासन से पूछा गया कि 'क्या भारत को अलग-अलग कप्तान रखने चाहिए?' इसके जवाब में पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, 'हां, मेरे ख्याल से भारत को अलग-अलग कप्तानी के बारे में सोचना चाहिए इसमें बहुत भार है। विराट को ये पसंद है, मेरे ख्याल से वह तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करना चाहते हैं। लेकिन रोहित शर्मा ने हमें दिखाया है कि वह एक स्वाभाविक नेतृत्वकर्ता हैं।'

वासन ने कहा, 'उनका रिकॉर्ड अच्छा है, वह सामने से नेतृत्व करते हैं। मुंबई इंडियंस के साथ भी उन्होंने यही किया है।'

वासन ने आगे कहा कि कोहली टेस्ट क्रिकेट में बॉस हैं, और उन्हें साथ ही अगले वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम की कप्तानी चाहिए। 

वासन ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट में विराट बॉस हैं। वनडे क्रिकेट में, विराट को कप्तान रहना चाहिए, लेकिन टी20 मैचों में, विराट के जीवन से तनाव बाहर निकालिए, और रोहित शर्मा जैसे किसी और को कप्तानी करने दीजिए।'

Open in app