पूर्व चीफ सेलेक्टर का धोनी के भविष्य पर बयान, 'वह प्रैक्टिस में फिट नजर आ रहे थे, वापसी के लिए एकदम तैयार'

Kiran More: पूर्व मुख्य चयनकर्ता किरण मोरे ने एमएस धोनी के भविष्य को लेकर अपनी राय दी है और कहा है कि कोरोना संकट के पहले वह आईपीएल के लिए जोरदार तैयारी कर रहे थे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 6, 2020 12:57 PM2020-06-06T12:57:28+5:302020-06-06T12:57:28+5:30

Former chief selector Kiran More gives opinion on MS Dhoni cricketing future | पूर्व चीफ सेलेक्टर का धोनी के भविष्य पर बयान, 'वह प्रैक्टिस में फिट नजर आ रहे थे, वापसी के लिए एकदम तैयार'

पूर्व चीफ सेलेक्टर किरण मोरे ने कहा कि धोनी कोरोना संकट से पहले प्रैक्टिस में एकदम फिट नजर आ रहे थे (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsधोनी पिछले साल जुलाई में 2019 वर्ल्ड कप के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेले हैंपूर्व चीफ सेलेक्टर किरण मोरे ने कहा कि वह आईपीएल की प्रैक्टिस के दौरान एकदम फिट नजर आ रहे थे

पिछले एक साल के दौरान एमएस धोनी के क्रिकेट के भविष्य को लेकर काफी कुछ कहा गया है। धोनी 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में नहीं खेले हैं। उन्हें आईपीएल सीजन-13 में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते हुए वापसी करनी थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से ये लीग अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई। 

माना जा रहा था कि धोनी आईपीएल में दमदार प्रदर्शन से टी20 वर्ल्ड कप टीम में चयन के लिए अपना दावा ठोकेंगे। लेकिन ये लीग टलने से अब इस स्टार खिलाड़ी की वापसी का इंतजार और लंबा हो गया है। 

किरण मोरे ने बताया, क्या धोनी कर सकते हैं वापसी?

पूर्व भारतीय चयनकर्ता किरण मोरे ने धोनी के भविष्य़ के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि ये पूर्व भारतीय कप्तान प्रैक्टिस करते समय पूरी तरह फिट नजर आता है।

मोरे ने स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्यू में कहा, 'ये बहुत मुश्किल है, ये उनका फैसला है। ये बहुत मुश्किल होने वाला है, ये आसान नहीं होगा। दिमाग कहता है कि आप चाहते हैं, लेकिन शरीर आपको इजाजत नहीं देता। आईपीएल के पहले वह फिट थे, मैंने उन्हें नेट्स में देखा था, वह खेलने के लिए तैयार थे। टेनिस में खिलाड़ी 34, 39 की उम्र के खिलाड़ी अपने खेल के शीर्ष पर होते हैं। अब अगर आप अनुशासित हैं, आप अपने मन और शरीरा को मजबूत रखते हैं तो आप वापसी कर सकते हैं। आशीष नेहरा ने वापसी की और बहुत अच्छा किया।'

इससे पहले सुरेश रैना ने भी खुलासा किया था कि धोनी कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट के थमने से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के कैंप में कड़ी प्रैक्टिस कर रहे थे। रैना ने ये भी बताया था कि धोनी इस साल के आईपीएल के लिए पिछले सीजन की तुलना में अलग ही अंदाज में तैयारी कर रहे थे।

Open in app